
नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा है कि दिल्ली की सरकारी जमीनों पर बने मस्जिदों का टूटना निश्चित है। बता दें कि कुछ दिन पहले सरकारी जमीनों पर बनी मस्जिदों को लेकर प्रवेश वर्मा ने चिट्ठी लिखी थी। प्रवेश वर्मा ने कहा कि दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने 5 साल बहाना बनाया की केंद्र सरकार काम नही करने देती है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार ने 500 स्कूलों की बजाय सिर्फ 35 स्कूल बिल्डिंग बनवाए हैं।
नहीं हुआ कोई सुधार
बीजेपी सांसद ने कहा, "दिल्ली सरकार ने एक भी डिग्री कॉलेज नहीं बनाया है। हेल्थ केयर में कोई सुधार नहीं किया है। लास्ट माइल सुविधा में कोई सुधार नहीं किया गया है। बस अभी तक 300 बस खरीदा जबकि 5000 का वायदा किया, लेकिन सरकार फेल हो गई।" सांसद प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, "सीसीटीवी कुछ जगह लगाई गई, लेकिन उसका कंट्रोल सेंटर ही नहीं है। 14 लाख का वादा किया था लेकिन 50,000 तीन महीने में लगाया। ज्यादातर सीसीटीवी काम नहीं करते हैं।"
मूर्खतापूर्ण है केजरीवाल सरकार का फैसला
प्रवेश वर्मा ने कहा कि गांव के विकास की बात कही थी लेकिन मैं चुनौती देता हूं कि एक भी योजना गांव के विकास के लिए लाए हों तो बता दें। दिल्ली विकास की समस्या इन्हें पता नहीं है। दिल्ली का सर्किल रेट 5 करोड़ का करने का वादा इन्होंने किया। यह फैसला गलत था। कौन 40 लाख की स्टांप ड्यूटी देगा। किसान अपनी जमीन बेच नहीं पाएगा। केजरीवाल सरकार का यह फैसला मूर्खतापूर्ण है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.