दिल्ली कैंट से भी आम आदमी पार्टी ने मारी बाजी, दूसरे नंबर पर रहे बीजेपी के मनीष सिंह को हराया

दिल्ली कैंट से भी आप कैंडिडेट वीरेन्द्र सिंह चुनाव जीत गए हैं। उन्होंने बीजेपी के मनीष सिंह को हराया। आप को यहां 28971 वोट मिले, जबकि बीजेपी के मनीष सिंह को 18381 वोट मिले।

नई दिल्ली. विधानसभा सीट क्रमांक 38 दिल्ली कैंट से भी आप कैंडिडेट वीरेन्द्र सिंह चुनाव जीत गए हैं। उन्होंने बीजेपी के मनीष सिंह को हराया। आप को यहां 28971 वोट मिले, जबकि बीजेपी के मनीष सिंह को 18381 वोट मिले। तीसरे नंबर पर रही कांग्रेस के संदीप तंवर को 7954 वोट प्राप्त हुए। 
2015 की बात करें तो आप के सुरेंद्र सिंह को 40133 वोट मिले थे। वहीं, बीजेपी के करण सिंह तंवर को 28935 वोट मिले थे। कांग्रेस के संदीप तंवर को 7087 वोटों से संतोष करना पड़ा था। दिल्ली कैंट विधानसभा क्षेत्र में कुल वोटर्स की संख्या 132233 है।

दिल्ली कैंट (2015)
विजेता- सुरेंद्र सिंह (आप), वोट मिले- 40133
रनर अप - करण सिंह तंवर (बीजेपी), वोट मिले-  28935
कुल वोटर्स - 132233

Latest Videos

दिल्ली कैंट विधानसभा क्षेत्र में धौला कुआं है। यहां एक झील वाला पार्क है, जिसमें में एक कुआं है। कहा जाता है कि यहां 1857 के गदर के क्रांतिकारियों ने पनाह ली थी। वे इसी कुएं का पानी पीते थे। धौला का अर्थ होता है सफेद। मान्यता है कि गदर के क्रांतिकारियों ने इसमें नमक की बोरियां डाल दी थीं, जिससे इसका पानी पानी सफेद हो गया और इसी वजह  से इसका नाम धौला कुआं पड़ा।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी