
नई दिल्ली. केंद्र सरकार के नागरिकता संशोधन कानून पर पूरे देश में विपक्ष ने जमकर विरोध किया है। दिल्ली में भी ये मामला राजनीतिक रूप से काफी गरम है। कुछ इलाकों में विरोध की भी खबरें हैं। बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा है कि नागरिकता कानून की वजह से दिल्ली चुनाव में BJP को फायदा मिल सकता है।
स्वामी ने सोमवार को एक ट्वीट में लिखा "विपक्षी दल जितना नागरिकता कानून का विरोध करेंगी, चुनावों (दिल्ली विधानसभा भी) में बीजेपी को उतना ही फायदा मिलेगा। विरोध प्रदर्शन जारी रहा तो ‘श्री 420’ (अरविंद केजरीवाल) दिल्ली में विधानसभा चुनाव भी हार सकता है।"
स्वामी ने अरविंद केजरीवाल का नाम तो नहीं लिया मगर श्री 420 का निशाना उन्हीं पर था।
बताते चलें कि दिल्ली में 8 फरवरी को चुनाव हैं। अभी तक किसी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी नहीं की है। इस वक्त दिल्ली में मुख्यमंत्री केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी की सरकार है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.