दिल्ली चुनाव: पति से सालाना डेढ़ लाख ज्यादा कमाती हैं ये आप नेता, काम सोशल वर्क

Published : Jan 18, 2020, 04:27 PM IST
दिल्ली चुनाव: पति से सालाना डेढ़ लाख ज्यादा कमाती हैं ये आप नेता, काम सोशल वर्क

सार

आतिशी और उनके पति के नाम पर ना तो कोई कार है और ना ही कोई बंगला है। उन पर 1 आपराधिक मामला लंबित है।

नई दिल्ली. आम आमदी पार्टी की पूर्व लोकसभा प्रत्याशी और प्रवक्ता आतिशी ने कालकाजी से शुक्रवार को रैली निकालकर अपना नामांकन शुक्रवार को दाखिल किया। आतिशी के अलावा आप के ट्रांसपोर्ट मंत्री और नजफगढ़ से कैलाश गहलोत, विधानसभा की उपाध्यक्ष और मंगोलपुरी से प्रत्याशी राखी बिड़लान ने भी नामांकन भरा था। नामांकन के बाद आतिशी ने अपने चुनावी हलफनामे में अपनी संपत्ति को लेकर खुलासा किया। 

आतिशी अपने पति प्रवीण सिंह से डेढ़ लाख रुपए सालाना ज्यादा कमाती है। आतिशी की वर्ष 2018-19 की सालाना आय 5 लाख 20 हजार 507 रुपए है। वहीं, उनके पति प्रवीण सिंह की सालाना आय 3 लाख 71 हजार 253 रुपए है। 

पति-पत्नी दोनों सोशल वर्कर

आतिशी के पास 59 लाख 79 हजार रुपए की चल संपत्ति है। इसमें कैश,हेल्थ इश्योरेंस पॉलिसी और बैंक खाते में राशि शामिल है। वहीं, उनके पति प्रवीण सिंह के पास  81 लाख 42 हजार रुपए की चल संपत्ति है। आतिशी और उनके पति दोनों सोशल वर्कर है। आतिशी और उनके पति के नाम पर ना तो कोई कार है और ना ही कोई बंगला है। उन पर 1 आपराधिक मामला लंबित है।

करोड़ों में पहुंची इस आप नेता की संपत्ति

आतिशी के अलावा चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में कैलाश गहलोत की पांच साल में सालाना आय दोगुनी पाई गई। उनकी सलाना आय करीब 2 करोड़ 30 लाख बताई है। वहीं, पिछले चुनाव के हलफनामे वर्ष 2013-14 में सालाना आय 96 लाख 26 हजार रुपए थी। कैलाश गहलोत की चल संपत्ति 8 करोड़ रुपए है। गहलोत के पास दो कार मर्सडीज और फॉर्च्यूनर है। उनके ऊपर 2020 में करीब 1 करोड़ 33 लाख रुपए का लोन भी बताया गया है। गहलोत पर कोई मामला दर्ज नहीं है। 

इन नेताओं ने दाखिल किए नामांकन

अब तक 59 प्रत्याशियों ने 73 नामांकन दाखिल किए हैं। शुक्रवार को आप की ओर से कैलाश गहलौत, राखी बिड़लान, आतिशी, गुलाब सिंह, सही राम, दुर्गेश पाठक, शरद कुमार, सोमदत्त, राम सिंह नेताजी, विनय कुमार मिश्रा, राजेश नामा बंसीवाला, नरेश यादव और प्रमिला टोकस ने नामांकन किए।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली