दिल्ली में शाह का रोड शो; लगे, 'देश के गद्दारों को गोली मारो'...और 'हम देकर रहेंगे आजादी' के नारे

गृहमंत्री शाह ने रविवार को दिल्ली के घोंडा विधानसभा में रोड शो किया। इस दौरान  'देश के गद्दारों को गोली मारो...और 'हम देकर रहेंगे आजादी' जैसे नारे लगे। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। इन सभी बयानों से बीजेपी ने किनारा कर लिया है। 
 

Asianet News Hindi | Published : Jan 26, 2020 11:00 AM IST / Updated: Feb 02 2022, 10:26 AM IST

नई दिल्ली. दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है। वैसे-वैसे दिल्ली का सियासी पारा चरम पर पहुंचता जा रहा है। इन सब के बीच दिल्ली का रण फतह करने के लिए बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। जिसमें अमित शाह लगातार रैली और रोड शो कर रहे हैं। इसी क्रम में गृहमंत्री शाह ने रविवार को दिल्ली के घोंडा विधानसभा में रोड शो किया। इस दौरान  'देश के गद्दारों को गोली मारो...और 'हम देकर रहेंगे आजादी' जैसे नारे लगे। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। 

बीजेपी इस तरह के नारों का समर्थन नहीं करती 

दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी ने कहा है कि बीजेपी इस तरह के नारे का समर्थन नहीं करती हैं। उन्होंने कहा, दिल्ली में बीजेपी चुनाव पानी, यमुना की सफाई के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही है, हालांकि अगर कोई शाहीन बाग बनने का प्रयास करेगा तो उसका जवाब CAA से दिया जाएगा। 

अजय के पक्ष में किया रोड शो 

घोंडा विधानसभा में बीजेपी ने अजय महावत को अपना उम्मीदवार बनाया है। उनके पक्ष में गृहमंत्री अमित शाह और दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी इस रोड शो में शामिल हुए। इस दौरान यहां कुछ लोगों ने नारेबाजी की। रोड शो में मनोज तिवारी ने कहा कि आज पूरा देश CAA के समर्थन में उतर आया है। 

8 फरवरी को होना है मतदान 

दिल्ली में विधानसभा का चुनाव 8 फरवरी को होना है। जिसके बाद 11 फरवरी को मतों की गणना की जाएगी। गौरतलब है कि दिल्ली के 70 विधानसभा सीटों में से 67 सीटों पर अभी आम आदमी पार्टी का कब्जा है। जबकि 3 सीटें बीजेपी के खाते में है। 

Share this article
click me!