
नई दिल्ली. दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को भारी बहुमत मिला है। चुनाव में आप को 62, भाजपा को 8 और कांग्रेस के 0 सीट मिली हैं। हार पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि लोगों ने मन बना लिया था कि वे आप या भाजपा को वोट देंगे। यह चुनाव विकास के मुद्दे पर हुआ। यह दैत्य और बौने के बीच की लड़ाई थी। बौने की जीत हुई है।
भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा ने क्या कहा?
दिल्ली के नतीजों पर भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा ने कहा, भाजपा इस जनादेश को स्वीकारते हुए रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएगी और प्रदेश के विकास से जुड़े हर मुद्दे को प्रमुखता से उठाएगी। इस विश्वास के साथ की आप की सरकार दिल्ली का विकास करेगी। मैं अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी को बधाई देता हूं।
शीला जी की विरासत को कांग्रेस ने अपनी विरासत नहीं माना : संदीप दीक्षित
कांग्रेस के दिल्ली चुनाव में प्रदर्शन पर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा, शीला जी की जो विरासत थी, उसको पिछले 6-7 साल में कांग्रेस ने अपनी विरासत नहीं माना। हम अपने काम से शर्मशार होते रहे, तो फिर कोई दूसरा कैसे मानेगा। दिल्ली में जो हैंडलिंग थी, वो माशा अल्लाह रही।
मनोज तिवारी ने ली हार की जिम्मेदारी
शुरुआती रुझानों में भाजपा की बुरी हार हुई है। इस बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि परिणाम कुछ भी हो, लेकिन राज्य प्रमुख होने के नाते मैं जिम्मेदारी लेता हूं। हालांकि जब सुबह मतगणना शुरू हुई थी तो मनोज तिवारी ने कहा था कि मैं बिल्कुल नर्वस नहीं हूं। मुझे विश्वास है कि आज का दिन भाजपा के लिए अच्छा होगा।
भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने क्या कहा?
चुनाव नतीजों को बाद भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने कहा, हमने पूरी कोशिश की थी, लेकिन हम जनता को नहीं समझा पाए। मैं अरविंद केजरीवाल और दिल्ली की जनता को बधाई देता हूं। मुझे उम्मीद है कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली का विकास होगा।
मनीष सिसोदिया ने क्या कहा?
पटपड़गंज विधानसभा सीट से मनीष सिसोदिया जीत गए हैं। उन्होंने जीत के बाद कहा, पूरी दिल्ली में शिक्षा पर काम हुआ है. मुझे लगता है कि देश में पहली बार शिक्षा की जीत हुई है। उन्होंने कहा, मुझे पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र से फिर से विधायक बनने की खुशी है। भाजपा ने नफरत की राजनीति करने की कोशिश की लेकिन दिल्ली के लोगों ने ऐसी सरकार चुनी जो लोगों के लिए काम करती है।
मनीष सिसोदिया ने की पूजा अर्चना
दिल्ली में वोटों की गिनती शुरू होने से पहले दिल्ली के डिप्टी सीएम आप नेता मनीष सिसोदिया ने अपने आवास पर पूजा अर्चना की। भाजपा नेता विजय गोयल ने कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर में पहुंचकर पूजा की। उन्होंने जीत के लिए दुआ मांगी।
गोपाल राय ने क्या कहा?
दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर आप के गोपाल राय ने कहा, नफरत की राजनीति करने वालों का अंत दिल्ली से शुरू हो गया है और बात निकली है तो दूर तलक जाएगी।
62.59% हुआ था मतदान
दिल्ली विधानसभा की 70 विधानसभा सीटों पर शनिवार को मतदान हुआ था, जिसमें 62.59% मतदान हुआ था। चुनाव आयोग ने 24 घंटे बाद मतदान का आंकड़ा जारी किया था, जिसपर आम आदमी पार्टी ने आपत्ति दर्ज कराई थी। आप सांसद संजय सिंह ने कहा था कि क्या भाजपा और आरएसएस से पूछकर मतदान प्रतिशत के आंकड़े जारी किए जा रहे हैं।
1.47 करोड़ मतदाता, 672 उम्मीदवार
दिल्ली में 1.47 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें से 2,32,815 मतदाता 18 से 19 साल के हैं। दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए 672 उम्मीदवार मैदान में हैं।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.