दिल्ली विधानसभा चुनाव में हनुमान चालीसा का भी जिक्र चल पड़ा है। अरविंद केजरीवाल ने एक टीवी इंटरव्यू में खुद को हनुमान का भक्त बताया। इसके बाद हनुमान चालीसा भी सुनाई। सीएम ने कहा कि इससे मुझे शांति मिलती है।
नई दिल्ली. दिल्ली विधानसभा चुनाव में हनुमान चालीसा का भी जिक्र चल पड़ा है। अरविंद केजरीवाल ने एक टीवी इंटरव्यू में खुद को हनुमान का भक्त बताया। इसके बाद हनुमान चालीसा भी सुनाई। सीएम ने कहा कि इससे मुझे शांति मिलती है। अब केजरीवाल के हनुमान चालीसा सुनाने पर भाजपा उम्मीदवार कपिल मिश्रा ने कहा कि केजरीवाल हनुमान चालीसा पढ़ने लगे है, अभी तो ओवैसी भी हनुमान चालीसा पढ़ेगा।
"20%वाली वोट बैंक की गंदी राजनीति की कब्र खुदकर रहेगी"
भाजपा उम्मीदवार कपिल मिश्रा ने ट्वीट किया, केजरीवाल हनुमान चालीसा पढ़ने लगे है, अभी तो ओवैसी भी हनुमान चालीसा पढ़ेगा। ये हमारी एकता की ताकत हैं। ऐसे ही एक रहना हैं। इकट्ठा रहना हैं। एक होकर वोट करना हैं। हम सबकी एकता से 20% वाली वोट बैंक की गंदी राजनीति की कब्र खुदकर रहेगी।
"बिरयानी खिलाने के बाद याद आया कि मैं हिंदू हूं"
केजरीवाल के हनुमान चालीसा पढ़ने पर भाजपा सांसद रवि किशन ने भी केजरीवाल को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा, केजरीवाल को शाहीन बाग में बिरयानी खिलाने के बाद अब अचानक याद आ गया कि मैं हिन्दू हूं। हनुमान जी को अब ये बुड़बक नहीं बना सकते, हनुमान चालीसा पढ़ें या पेड़ पर उल्टा लटक जाएं ये चुनाव वो हारेंगे।
8 फरवरी को मतदान होना है
दिल्ली में विधानसभा की कुल 70 सीटों पर 8 फरवरी को मतदान होना है। 11 फरवरी को सभी सीटों का परिणाम आएगा। साल 2000 के बाद दिल्ली में चार विधानसभा चुनाव हुए हैं। साल 2015 के चुनाव में आम आदमी पार्टी 70 में से 67 सीटें जीतने में कामयाब रही।