दिल्ली की जंग; भड़की कांग्रेस ने कहा, विपक्ष की तुलना पाकिस्तान से करके उड़ाया जा रहा है लोकतंत्र का मजाक

Published : Jan 24, 2020, 12:52 PM ISTUpdated : Jan 24, 2020, 01:31 PM IST
दिल्ली की जंग; भड़की कांग्रेस ने कहा, विपक्ष की तुलना पाकिस्तान से करके उड़ाया जा रहा है लोकतंत्र का मजाक

सार

कांग्रेस ने भाजपा नेता कपिल मिश्रा द्वारा दिल्ली विधानसभा चुनाव को ‘भारत एवं पाकिस्तान के बीच मुकाबला’ करार देने की निंदा करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि विपक्ष की तुलना पाकिस्तान से करना भारत की अस्मिता के खिलाफ है।

नई दिल्ली। कांग्रेस ने भाजपा नेता कपिल मिश्रा द्वारा दिल्ली विधानसभा चुनाव को ‘भारत एवं पाकिस्तान के बीच मुकाबला’ करार देने की निंदा करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि विपक्ष की तुलना पाकिस्तान से करना भारत की अस्मिता के खिलाफ है।

पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमारे शत्रुओं, एक पड़ोसी देश, जो हम पर आतंकवाद का आक्रमण करता है, उससे एक गणतांत्रिक-लोकतांत्रिक विपक्ष की बराबरी करना भारत की अस्मिता के विरुद्ध है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम इसकी भर्त्सना करते हैं। हां, आप लोकतांत्रिक तरीकों से जीतिए। आपका स्वागत है।’’

कपिल मिश्रा के बयान पर मचा है बवाल 
दरअसल, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के शाहीन बाग और अन्य स्थानों पर संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ हो रहे प्रदर्शनों की पृष्ठभूमि में भाजपा के नेता कपिल मिश्रा ने अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव को भारत पाकिस्तान के बीच मुकाबले जैसा करार दिया है।

क्या कहा था कपिल मिश्रा ने? 
अरविंद केजरीवाल सरकार में मंत्री रह चुके कपिल मिश्रा दिल्ली के मॉडल टाउन से भाजपा उम्मीदवार हैं। एक के बाद एक ट्वीट करते हुए कपिल मिश्रा ने दावा किया, ‘‘आठ फरवरी को दिल्ली में भारत बनाम पाकिस्तान होगा। 8 फरवरी को दिल्ली की सड़कों पर हिंदुस्तान और पाकिस्तान का मुकाबला होगा ।’’

(ये खबर न्यूज एजेंसी पीटीआई/भाषा की है। एशियानेट न्यूज हिन्दी ने सिर्फ हेडिंग में बदलाव किया है।)

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

मकर संक्रांति: कहीं गर्दन की हड्डी रेती तो कहीं काटी नस, चाइनीज मांझे की बेरहमी से कांप उठेगा कलेजा
Ariha Shah Case: साढ़े 4 साल से Germany में फंसी मासूम, मौसी ने बताया क्या है पूरा मामला