दिल्ली की देवली सीट भी आम आदमी पार्टी के नाम, 'आप' के प्रकाश जारवाल ने दी बीजेपी को शिकस्त

देवली से इस बार भी आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार प्रकाश जारवाल विजयी हुए हैं। जारवाल ने बीजेपी के अरविंद सिंह को शिकस्त दी। तीसरे नंबर पर कांग्रेस के अरविंदर सिंह रहे। 

नई दिल्ली. विधानसभा सीट क्रमांक 47 देवली आरक्षित (एससी) सीट है। यहां से इस बार आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार प्रकाश जारवाल विजयी हुए हैं। जारवाल ने बीजेपी के अरविंद सिंह को शिकस्त दी। तीसरे नंबर पर कांग्रेस के अरविंदर सिंह रहे। 2015 चुनाव की बात करें तो आम आदमी के प्रत्याशी प्रकाश जारवाल को 96530 वोट मिले थे, जबकि दूसरे नंबर पर रही बीजेपी के उम्मीदवार अरविंद कुमार को 32593 वोट मिले थे। वहीं कांग्रेस के प्रत्याशी रहे राजेश चौहान को महज 4968 वोट मिले थे। देवली विधानसभा सीट पर कुल वोटर्स की संख्या 202275 है।

देवली (एससी) (2015)
विजेता- प्रकाश जारवाल (आप), वोट मिले -  96530
रनरअप - अरविंद कुमार (बीजेपी), वोट मिले -  32593
कुल वोटर्स - 202275

Latest Videos

देवली दिल्ली के दक्षिणी जिले में पड़ता है। कहा जाता है कि यहां देवता निवास करते थे, इसलिए इसका नाम देवली पड़ा। यह पहले गांव था, जिसका अब काफी विकास हो गया है। यहां कई मंदिर हैं, जिनमें स्थल मंदिर, देवली शिव मंदिर और हनुमान मंदिर काफी प्रसिद्ध है। हर मंगलवार को यहां के हनुमान मंदिर में दूर-दूर से लोग दर्शन करने आते हैं। ऐसी मान्यता है कि यहां मांगी गई मन्नत जरूर पूरी होती है। 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल