
नई दिल्ली. विधानसभा सीट क्रमांक 33 द्वारका से आम आदमी पार्टी के विनय कुमार मिश्रा चुनाव जीत गए हैं। मिश्रा ने बीजेपी कैंडिडेट प्रद्युम्न राजपूत को हराया। आप को जहां 71003 वोट मिले वहीं बीजेपी को 56616 वोट प्राप्त हुए। कांग्रेस को यहां 6757 वोट ही मिल सके। 2015 की बात करें तो आप के उम्मीदवार आदर्श शास्त्री को 79729 वोट मिले थे, जबकि दूसरे नंबर पर रही भाजपा के प्रद्युम्न राजपूत को 40363 मत प्राप्त हुए थे। तीसरे नंबर पर रहे कांग्रेस के महाबल मिश्रा को 12532 वोट मिले थे। द्वारका विधानसभा सीट पर कुल वोटर्स की संख्या 199223 है।
द्वारका (2015)
विजेता - आदर्श शास्त्री (आप), वोट मिले- 79729
रनरअप- प्रद्युम्न राजपूत (बीजेपी), वोट मिले- 40363
कुल वोटर्स- 199223
द्वारका दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में स्थित एक आवासीय कॉलोनी है, जिसका विकास 1980 के बाद शुरू हुआ। इसे एशिया की सबसे बड़ी आवासीय कॉलोनी कहा जाता है। यह 29 सेक्टर में बंटा है। कुछ समय पहले हुई यहां खुदाई से पता चला कि लोधी वंश के शासन काल में यहां लोहारहेड़ी नाम का गांव था। 16वीं सदी में लोधी वंश के सुल्तानों ने यहां एक बावली बनाई थी, जिसका पता पुरातात्विक खुदाई में चला। द्वारका की स्थापना के पहले यहां पप्पनकलां नाम का का गांव था। अब यह तमााम आधुनिक सुविधाओं से लैस पूर्ण विकसित क्षेत्र है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.