चुनाव आयोग ने ईस्ट दिल्ली के DCP को हटाया, शाहीनबाग में गोली चलने के बाद आया आदेश

Published : Feb 02, 2020, 10:51 PM IST
चुनाव आयोग ने ईस्ट दिल्ली के DCP को हटाया, शाहीनबाग में गोली चलने के बाद आया आदेश

सार

चुनाव आयोग ने पुलिस उपायुक्त चिन्मय बिस्वाल को क्षेत्र की ‘वर्तमान स्थिति’ का हवाला देते हुए पद से हटा दिया है। उनकी जगह सीनियर एडिशनल DGP साउथ ईस्ट 'कुमार ज्ञानेश' को तुरत जिम्मेदारी संभालने को कहा गया है। 

दिल्ली. चुनाव आयोग ने पुलिस उपायुक्त चिन्मय बिस्वाल को क्षेत्र की ‘वर्तमान स्थिति’ का हवाला देते हुए पद से हटा दिया है। उनकी जगह सीनियर एडिशनल DGP साउथ ईस्ट 'कुमार ज्ञानेश' को तुरत जिम्मेदारी संभालने को कहा गया है। इस क्षेत्र में जामिया विश्वविद्यालय के बाहर एवं शाहीन बाग में गोलीबारी की घटना हो चुकी है। सूत्रों के अनुसार सुरक्षा के इंतजाम, फायरिंग की घटनाओं और सड़क बंद को लेकर आयोग ने नाराजगी जाहिर की थी। इसके बाद उनके ऊपर कार्यवाई की गई है। चिन्मय बिस्वाल के गृह मंत्रालय को रिपोर्ट करने के आदेश दिए गए हैं। 

शाहीनबाग में नागिरकता कानून के विरोध में पिछले 50 दिनों से प्रदर्शन जारी हैं, जिसमें एक युवक ने शनिवार को गेलीबारी कर दी थी। इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ था। इससे पहले जामिया में प्रदर्शन के दौरान एक यूवक ने सरेआम प्रदर्शनकारियों पर फायर कर दिया था। इस घटना में एक युवक के हाथ में गोली लगी थी। 

चिन्मय बिस्वाल को उनके पद से हटाने के बाद चुनाव आयोग ने गृह मंत्रालय और दिल्ली पुलिश कमिश्नर से 3 नाम मांगे हैं, जिनमें से किसी एक अफरस के जरिए इस खाली जगह को भरा जाएगा। 
 

PREV

Recommended Stories

India Train Journey Fare 2025: जनरल, Non-AC या AC-कौनसा कोच कितना महंगा होगा? देखें पूरी लिस्ट
दिल्ली का तापमान 6°C, घना कोहरा और ज़हरीली धुंध से उड़ानें प्रभावित, जानिए लेटेस्ट अपडेट