हारून यूसुफ ने केजरीवाल पर उठाए सवाल, कहा, RSS समर्थक CM ने जख्मी छात्रों से मुलाकात भी नहीं की

कांग्रेस नेता ने कहा,‘‘उन्होंने प्रदर्शन के दौरान घायल हुए छात्रों को देखने की भी जहमत नहीं उठाई। अगर कोई दुश्मन भी घायल हो जाता है तो भी संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति की यह नैतिक जिम्मेदारी है कि वह उसे देखने जाए।’’

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के बल्लीमारान से उम्मीदवार हारून यूसुफ ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी के संयोजक एवं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) की विचारधारा का समर्थन करते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि वोट बैंक की राजनीति के कारण केजरीवाल ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ हुए प्रदर्शनों में हिंसा में घायलों की ‘अनदेखी’ की।

यूसुफ ने यह भी कहा कि कांग्रेस सही समय में भाजपा के ‘भ्रष्ट राजनीतिक मॉडल’ का जवाब देगी। उन्होंने पीटीआई भाषा से बातचीत में कहा,‘‘मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल वास्तव में आरएसएस की विचारधारा के समर्थक हैं और लोग अब इस बारे में जानते हैं।’’ कांग्रेस नेता ने कहा,‘‘उन्होंने प्रदर्शन के दौरान घायल हुए छात्रों को देखने की भी जहमत नहीं उठाई। अगर कोई दुश्मन भी घायल हो जाता है तो भी संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति की यह नैतिक जिम्मेदारी है कि वह उसे देखने जाए।’’

Latest Videos

दिल्ली में एक रैली में भाजपा नेता अनुराग ठाकुर के आपत्तिजनक बयान के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अपने राजनीतिक करियर में उन्होंने ‘राजनीति का इस तरह का भ्रष्ट मॉडल’नहीं देखा है। कांग्रेस उम्मीदवार यूसुफ का बल्लीमारान सीट पर आप उम्मीदवार एवं विधायक इमरान हुसैन और भाजपा की लता सोढ़ी से मुकाबला है। उन्होंने कहा,‘‘कुछ तत्व जनता को डराने की कोशिश कर रहे हैं। हम सही वक्त पर जवाब देंगे।’’

उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस दिल्ली में सत्ता में आई तो वह संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रस्ताव लाएगी जैसे पार्टी शासित अन्य राज्यों में लाया गया है। यूसुफ ने कहा कि कानून और राष्ट्रीय नागरिक पंजी के खिलाफ प्रदर्शन केवल ‘मुसलमानों की रक्षा’ भर के लिए नहीं हैं बल्कि हर उस गरीब देशवासी के लिए है जिसे इनसे परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

यह पूछे जाने पर कि पार्टी के बड़े नेता जैसे राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार नहीं कर रहे हैं, उन्होंने कहा,‘‘राज बब्बर जैसे कई बड़े नेता प्रचार कर रहे हैं....भाजपा ने अपने सभी बड़े नेताओं को लगा दिया है क्योंकि वे डरे हुए हैं और कुंठित हैं।’’

कांग्रेस में वंशवाद नहीं 
कांग्रेस ‘वंशवाद की राजनीति’ करती है और चुनाव में प्रमुख पार्टी नेताओं के परिजन को खड़ा कर रही है, जैसे आरोपों पर उन्होंने कहा,‘‘अगर किसी चिकित्सक का बेटा चिकित्सक बनना चाहता है तो क्या यह संविधान विरूद्ध है। भाजपा में भी इस प्रकार के अनेक उदाहरण हैं।’’ निर्भया सामूहिक बलात्कार और हत्या के दोषियों को फांसी पर लटकाने में हो रही देरी पर उन्होंने कहा कि दोषियों को जल्द सजा दी जानी चाहिए।

केजरीवाल के दावे पर तंज़ 
उन्होंने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बनती है तो वह ‘कमांडोज’ के बारे में भाषणबाजी करने के बजाए दिल्ली को महिलाओं के लिए सुरक्षित बनाने की दिशा में काम करेगी। केजरीवाल की हालिया घोषणा कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो अगले पांच सालों में दिल्ली को लंदन और पेरिस के जैसा सुंदर बना देगें,पर यूसुफ ने कटाक्ष करते हुए कहा,‘‘वह लंदन और पेरिस को दिल्ली जैसा बना देंगे।’’

यह पूछे जाने पर कि कांग्रेस में केजरीवाल को कौन चुनौती दे सकता है,उन्होंने कहा ,‘‘हमारी पार्टी में सभी के अंदर यह काबिलियत है।’’

(ये खबर पीटीआई/भाषा की है। एशियानेट न्यूज हिन्दी ने सिर्फ हेडिंग में बदलाव किया है।) 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Manmohan Singh Last Rites: कब और कहां होगा होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार? क्या है प्रोटोकॉल
सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी ने किए मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, दी श्रद्धांजलि
Manmohan Singh Death News: जब नवजोत सिंह सिद्धू ने मांगी थी मनमोहन सिंह से माफी #Shorts
LIVE🔴:आप ने कांग्रेस को दिया सिर्फ 24 घंटे का समय | AAP | Atishi | Sanjay Singh |
LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।