बयान पर जारी है विवाद, अब जामिया के पूर्व छात्रों ने अनुराग ठाकुर, कपिल मिश्रा के खिलाफ की शिकायत

जामिया मिल्लिया इस्लामिया एल्युमनाए एसोसिएशन ने भाजपा नेता अनुराग ठाकुर, प्रवेश वर्मा और कपिल मिश्रा के खिलाफ पुलिस में शिकायत देकर आरोप लगाया कि उनके भाषणों के कारण गुरुवार को जामिया के पास गोलीबारी की घटना हुई।

Asianet News Hindi | Published : Feb 1, 2020 5:45 AM IST

नई दिल्ली। जामिया मिल्लिया इस्लामिया एल्युमनाए एसोसिएशन ने भाजपा नेता अनुराग ठाकुर, प्रवेश वर्मा और कपिल मिश्रा के खिलाफ पुलिस में शिकायत देकर आरोप लगाया कि उनके भाषणों के कारण गुरुवार को जामिया के पास गोलीबारी की घटना हुई।

जामिया मिल्लिया इस्लामिया एल्युमनाए एसोसिएशन के अध्यक्ष शिफा उर रहमान खान ने बताया कि पूर्व छात्रों के संगठन ने व्यक्ति के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई है। 

उकसावे के कारण हुई जामिया में फायरिंग की घटना 
उन्होंने कहा, “ हमने अनुराग ठाकुर, प्रवेश वर्मा और कपिल मिश्रा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उनके उकसावे के कारण यह घटना हुई जिसमें हमारा एक छात्र ज़ख्मी हो गया। हम उनके खिलाफ विस्तृत जांच चाहते हैं।”

उन्होंने बताया कि शिकायत गुरुवार देर रात न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाने में दर्ज कराई गई और इसकी एक प्रति गृह मंत्रालय, दिल्ली पुलिस आयुक्त और दक्षिण दिल्ली के पुलिस उपायुक्त को भेजी गई है।

(ये खबर पीटीआई/भाषा की है। एशियानेट न्यूज हिन्दी ने सिर्फ हेडिंग में बदलाव किया है।)

Share this article
click me!