केजरीवाल ने कहा था, वे सरकारी आवास और गाड़ी नहीं लेंगे,अब उनके पास 4 बंगले और 17 वाहन है : जावड़ेकर

Published : Feb 04, 2020, 07:47 PM IST
केजरीवाल ने कहा था, वे सरकारी आवास और गाड़ी नहीं लेंगे,अब उनके पास 4 बंगले और 17 वाहन है : जावड़ेकर

सार

भाजपा ने मंगलवार को दावा किया कि आम आदमी पार्टी (आप) एक व्यक्ति की पार्टी है और उसके नेता अरविंद केजरीवाल अपने वादों को पूरा करने में नाकाम रहे हैं।

नई दिल्ली. भाजपा ने मंगलवार को दावा किया कि आम आदमी पार्टी (आप) एक व्यक्ति की पार्टी है और उसके नेता अरविंद केजरीवाल अपने वादों को पूरा करने में नाकाम रहे हैं।

केजरीवाल आए तो लोगों ने सोचा कोई क्रांतिकारी आया है

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि जब केजरीवाल राजनीति में आए तो लोगों ने सोचा कि एक क्रांतिकारी आया है क्योंकि उन्होंने सरकारी पद पर रहते सुविधाएं लेने से इनकार कर दिया था। जावड़ेकर ने कहा, ‘‘उन्होंने कहा था कि वह आधिकारिक आवास और वाहन नहीं लेंगे लेकिन अब मुख्यमंत्री के नाते उनके पास चार बंगले और 17 वाहन है।’’

'आप' एक व्यक्ति की पार्टी है

विभिन्न क्षेत्रों के पेशेवरों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘केजरीवाल शिकायत कर रहे हैं कि उन्हें हराने के लिए भाजपा के इतने सारे नेता प्रचार कर रहे हैं। कुछ पार्टियां परिवार द्वारा चलाई जाती है, ‘‘आप’’ एक व्यक्ति की पार्टी है जबकि भाजपा की विशेषता है कि पूरी पार्टी एक परिवार है।’’ दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा प्रभारी की जिम्मेदारी संभाल रहे जावड़ेकर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा कार्य प्रदर्शन की राजनीति करती है न कि अधिकार की। 

केजरीवाल कॉलोनियों को अधिकृत करने में देरी कर रही है

केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप पुरी ने केजरीवाल सरकार पर आरोप लगाया कि वह दिल्ली की करीब 1700 अनधिकृत कॉलोनियों को अधिकृत करने के काम में देरी कर रही है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने तेजी से फैसला लिया औैर इन कॉलोनियों में रहने वालों को संपत्ति पर मालिकाना हक दिया।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

PREV

Recommended Stories

तिरुपति TTD सिल्क दुपट्टा विवाद: क्या सच में नकली सिल्क दिया गया भक्तों को?
गोवा नाइटक्लब के मालिक लूथरा ब्रदर्स थाईलैंड में गिरफ्तार-क्या डिपोर्टेशन होगा?