केजरीवाल ने टिकटों के जरिए साधा समीकरण, पांच मुस्लिम तो 8 महिलाओं को उतारा मैदान में

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं केजरीवाल ने 46 विधायकों को दोबारा से मौका दिया है और 24 नए चेहरे मैदान में उतारे हैं

Asianet News Hindi | Published : Jan 15, 2020 4:54 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। केजरीवाल ने 46 विधायकों को दोबारा से मौका दिया है और 24 नए चेहरे मैदान में उतारे हैं। इतना ही नहीं लोकसभा चुनाव लड़ चुके तीन उम्मीदवारों को विधानसभा का टिकट दिया है। इसके अलावा मुस्लिम और महिलाओं पिछली बार से ज्यादा टिकट दिया है।

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से चुनावी ताल ठोंकेगे तो उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया पटपड़गंज सीट से चुनाव लड़ेंगे। 2015 में आम आदमी पार्टी ने चार मुस्लिम कैंडिडेट उतारे थे और चारों ने जीत दर्ज किया था। इस बार पांच मुस्लिमों को टिकट दिया है और मौजूदा दो मुस्लिम को टिकट काट दिया है।

इन मुस्लिम नेताओं पर खेला दांव

ओखला से अमानत उल्ला खान और बल्लीमरान से इमरान हुसैन पर एक बार फिर से दांव खेला है जबकि, मटिला महल से असीम अहमद की जगह शोऐब इकबाल, सीलमपुर से हाजी इशहाक की जगह अब्दुल रहमान को उतार है। असीम और इशहाक 2015 में आम आदमी पार्टी से जीत दर्ज किए थे, लेकिन इस बार दोनों का टिकट काट दिया है। इसके अलावा मुस्तफाबाद सीट से हाजी युनुस को उतार है।

दिल्ली में 12 फीसदी मुस्लिम मतदाता है और आठ विधानसभा सीटों पर जीत हार तय करते हैं। 2015 के विधानसभा चुनाव में मुस्लिम समुदाय ने एकजुट होकर केजरीवाल को वोट किया था, लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव में मुस्लिम समुदाय आम आदमी पार्टी से छिटकर कांग्रेस में चला गया था। इसका नतीजा यह रहा कि दिल्ली के मुस्लिम बहुल इलाकों में आम आदमी पार्टी को बहुत ही कम वोट मिले हैं।

तीन लोकसभा कैंडिडेट को मिला टिकट

आम आदमी पार्टी ने 2019 के लोकसभा चुनाव लड़ चुके तीन प्रत्याशियों को विधानसभा का टिकट दिया है। इसमें दक्षिण दिल्ली से लोकसभा चुनाव लड़ने वाले राघव चड्डा को राजेंद्र नगर से उम्मीदवार बनाया है। दक्षिणी पूर्वी दिल्ली से लोकसभा चुनाव लड़ने वाली आतिशी मर्लिना को कालकाजी सीट से टिकट दिया गया है। इसके अलावा उत्तर दिल्ली संसदीय सीट से चुनाव लड़ने वाले दिलीप पांडेय को तिमारपुर सीट से चुनावी मैदान में उतरेंगे। हालांकि चांदनी चौक से पंकज गुप्ता भी टिकट के दावेदार माने जा रहे थे, लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया है।

आठ महिला उम्मीदवार

अरविंद केजरीवाल ने इस बार के विधानसभा चुनाव में आठ महिला प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है जबकि 2015 के चुनाव में 6 प्रत्याशी उतारे थे। इस बार मंगोलपुरी से राखी बिड़ला, शालीमार बाग से बंदना कुमारी, पालम से भावना गौर, आरके पुरम से प्रमिला टोक्स, कालकाजी से आतिशी मर्लिना, रोहतास नगर से सरिता सिंह, राजौरी गार्डन से धनवती चंदेला और हरी नगर से राजकुमारी ढिल्लों को उतारा है।

किसी मंत्री का नहीं कटा टिकट

अरविंद केजरीवाल ने अपने किसी भी मंत्री का टिकट नहीं काटा है और उन्हें उनकी पुरानी सीट से चुनावी मैदान में उतारा है। मनीष सिसौदिया समेत कैलाश गौतम, इमरान हुसैन, सत्येंद्र जैन, राजेंद्र पाल गौतम को उनकी परंपरागत सीट से टिकट दिया है। इसके अलावा 12 सुरक्षित सीटों पर दलित चेहरे उतारे हैं। 

Share this article
click me!