अब दिल्ली में होगा 'लेवल टू' पर काम होगा; नतीजों पर केजरीवाल की पत्नी, बच्चों ने क्या कहा जान लीजिए

Published : Feb 11, 2020, 08:39 PM IST
अब दिल्ली में होगा 'लेवल टू' पर काम होगा; नतीजों पर केजरीवाल की पत्नी, बच्चों ने क्या कहा जान लीजिए

सार

विधानसभा की सभी 70 सीटों के नतीजे आ गए हैं अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को चुनाव में प्रचंड बहुमत मिला है केजरीवाल तीसरी बार दिल्ली में सरकार बनाने जा रहे हैं

नई दिल्ली। विधानसभा की सभी 70 सीटों के नतीजे आ गए हैं। अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को चुनाव में प्रचंड बहुमत मिला है। केजरीवाल तीसरी बार दिल्ली में सरकार बनाने जा रहे हैं। इस चुनाव में दिल्ली के मुख्यमंत्री की पत्नी सुनीता केजरीवाल, बेटे पुलकित और बेटी हर्षिता ने भी जमकर प्रचार किया।

नतीजों के बाद आम आदमी पार्टी चीफ के परिवार  ने मीडिया से बातचीत की। सुनीता ने कहा, "आज मेरा जन्मदिन है। और यह मेरे लिए दोहरी खुशी की बात है। दिल्ली वालों ने जन्मदिन पर सबसे बेहतरीन तोहफा दिया है।" उन्होंने बताया कि उन्हें आप की जीत का भरोसा था। घर में तमाम मुद्दों पर केजरीवाल के साथ बात होती है। यह भी कहा, दिल्ली में अगले पांच साल "लेवल टू" पर कमा होगा।  

60 से ज्यादा सीटों पर था जीत का भरोसा

केजरीवाल की बेटी ने कहा कि उन्हें 60 से ज्यादा सीटों पर जीत का भरोसा था। उन्होंने कहा, "ग्राउंड पर लोगों से आप सरकार के बारे में प्रतिक्रिया सुनकर अच्छा लगता था। चुनाव में बड़ी संख्या में वॉलंटियर्स छुट्टी पर कैम्पेन के लिए आए थे। उनमें मैं भी शामिल थी।"

केजरीवाल के बेटे पुलकित ने बताया कि जीत के बाद उनके सभी दोस्त बधाई दे रहे हैं। 
 

PREV

Recommended Stories

नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया-राहुल गांधी को बड़ी राहत, ED की चार्जशीट पर सुनवाई से दिल्ली कोर्ट का इनकार
तुर्की का ड्रोन, पाकिस्तान की साजिश, भारत का जवाब: ऑपरेशन सिंदूर में कैसे गिराया गया Yiha कामिकेज़?