BJP को मनीष सिसोदिया का चैलेंज, 'अगर AAP में कोई अपराधी है तो उसे जेल में डालिए'

सिसोदिया ने कहा कि पिछले छह साल से दिल्ली पुलिस केंद्र सरकार के तहत ही है और अगर इकबाल ने कोई जुर्म किया है तो उन्हें गिरफ्तार करके जेल में डाल दिया जाना चाहिए

नई दिल्ली: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पांच बार के पूर्व विधायक शोएब इकबाल को पार्टी में शामिल करने को लेकर भाजपा की आलोचना का शुक्रवार को जवाब देते हुए कहा कि अगर 'आप' में कोई अपराधी है तो उसे जेल में डाल दिया जाए।

सवाल के जवाब में सिसोदिया ने कहा कि पिछले छह साल से दिल्ली पुलिस केंद्र सरकार के तहत ही है और अगर इकबाल ने कोई जुर्म किया है तो उन्हें गिरफ्तार करके जेल में डाल दिया जाना चाहिए।

Latest Videos

गिरफ्तार कीजिए और जेल में डालिए

उपमुख्यमंत्री ने कहा की, 'आप'  के किसी नेता या पार्टी में शामिल होने वाले किसी शख्स पर हत्या का आरोप है और वह आज़ाद है तथा जेल से बाहर है तो भाजपा को शर्म आनी चाहिए। छह साल से दिल्ली पुलिस आपके (भाजपा) तहत ही आती है। उसे गिरफ्तार कीजिए और जेल में डालिए। अगर आप दिल्ली पुलिस को नहीं चला सकते हैं तो इसे छोड़िए। इसे हम चलाकर दिखाएंगे।'' सिसोदिया ने कहा, ''और अगर आपकी पार्टी में या हमारी पार्टी में कोई हत्यारा होगा, हम उसे जेल में डालेंगे।''

'आप' नेता, भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा के आरोप का जवाब दे रहे थे। पात्रा ने दावा किया है कि इकबाल कई मामलों में दोषी ठहराए जा चुके हैं और उनके खिलाफ कई गंभीर आरोपों के मामले हैं। इकबाल बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री और ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए थे।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

Share this article
click me!

Latest Videos

Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
भारत की इस हाइपरसोनिक मिसाइल से कापेंगे चीन और पाकिस्तान, जानें क्या है इसमें खास
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah