मुस्तफाबाद सीटः भाजपा को लगा झटका, आप पार्टी ने लहराया जीत का परचम

Published : Jan 27, 2020, 06:38 PM ISTUpdated : Feb 11, 2020, 04:54 PM IST
मुस्तफाबाद सीटः भाजपा को लगा झटका, आप पार्टी ने लहराया जीत का परचम

सार

मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र, इस सीट से 2020 विधानसभा चुनाव में आप पार्टी ने बीजेपी के पाले से इस सीट को खींच लिया है। यानी आप के उम्मीदवार हाजी यूनुस ने जीत दर्ज की है। जबकि मौजूदा बीजेपी विधायक जगदीश प्रधान को हार का सामना करना पड़ा है। 

नई दिल्ली. मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र, इस सीट से 2020 विधानसभा चुनाव में आप पार्टी ने बीजेपी के पाले से इस सीट को खींच लिया है। इस सीट से आप उम्मीदवार हाजी यूनुस ने जीत दर्ज की है। जबकि मौजूदा बीजेपी विधायक जगदीश प्रधान को हार का सामना करना पड़ा है। इससे पहले 2015 के चुनाव में आप उम्मीदवार हाजी यूनुस को हार का सामना करना पड़ा था। जबकि बीजेपी उम्मीदवार जगदीश को जीत मिली थी। आप उम्मीदवार यूनुस ने बीजेपी को 20 हजार से अधिक वोटों से हराया है। 

नहीं चली थी केजरीवाल की आंधी

2015 में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में केजरीवाल की आंधी में सारे सियासी दलों की धज्जियां उड़ गई थीं। ऐसे में दिल्ली के इस सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार रहे जगदीश प्रधान के आगे केजरीवाल की आंधी फेल हो गई और उन्हें 58,388 वोट मिले थे। चौंकाने वाली बात यह है कि केजरीवाल के नाम की सुनामी में आम आदमी पार्टी मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र में दूसरे नंबर पर भी नहीं आ सकी थी। इस चुनाव में आप को 49,791 मत मिले थे। जबकि कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार हसन अहमद को 52,357 वोट मिले थे।  

आप को वापसी की उम्मीद

2015 के विधानसभा चुनाव में बुरी तरह से पराजित हुई आम आदमी पार्टी को विधानसभा चुनाव 2020 में वापसी की उम्मीद है। वहीं, भाजपा अपने इस सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखना चाहती है। जबकि कांग्रेस भी जीत की राह खोज रही है। ऐसे में यहां का मुकाबला त्रिकोणिय होने की उम्मीद जताई जा रही है। 

मुस्तफाबाद उत्तर-पूर्वी दिल्ली में पड़ता है। यह भी पहले गांव ही था। यह मुख्य रूप से एक आवासीय क्षेत्र है। यहां कई समुदायों के लोग रहते हैं, लेकिन मुस्लिम आबादी ज्यादा है। इसका इतिहास सैकड़ों साल पुराना है। यहां के लोग पहले खेती और पशुपालन का काम करते थे। विकास के मामले में यह क्षेत्र पीछे है। 

PREV

Recommended Stories

डिजिटल धोखाधड़ी करने वालों पर बड़ा प्रहारः 7 राज्य से 10 गिरफ्तार, 50 करोड़ का खुलासा
नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया-राहुल गांधी को बड़ी राहत, ED की चार्जशीट पर सुनवाई से दिल्ली कोर्ट का इनकार