दिल्ली चुनाव : आप के दो उम्मीदवारों के नामांकन के खिलाफ याचिका दायर, रद्द करने की मांग

Published : Jan 28, 2020, 05:43 PM IST
दिल्ली चुनाव : आप के दो उम्मीदवारों के नामांकन के खिलाफ याचिका दायर, रद्द करने की मांग

सार

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के दो उम्मीदवारों के नामांकन के खिलाफ कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है। आरोप है कि नामांकन के दौरान चुनाव आयोग को अपने हलफनामे में शैक्षणिक योग्यता को लेकर गलत जानकारी दी गई है।

नई दिल्ली. दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के दो उम्मीदवारों के नामांकन के खिलाफ कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है। आरोप है कि नामांकन के दौरान चुनाव आयोग को अपने हलफनामे में शैक्षणिक योग्यता को लेकर गलत जानकारी दी गई है।

शिक्षा से जुड़ा गलत तथ्य पेश करने का आरोप
करोल बाग निर्वाचन क्षेत्र से आप विधायक और उम्मीदवार विशेश रवि के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई है। चुनाव आयोग में अपने नामांकन के हलफनामे में उनकी शिक्षा के बारे में कथित रूप से गलत तथ्य पेश करने के लिए दायर की गई।

दो मामले दर्ज, लेकिन जानकारी नहीं दी गई
माटिया महल निर्वाचन क्षेत्र से आप उम्मीदवार शोएब इकबाल का नामांकन रद्द करने की मांग को लेकर तीस हजारी कोर्ट में याचिका दायर की गई है। नामांकन में कथित तौर पर उनके खिलाफ दो मामलों की जानकारी नहीं देने की याचिका दायर की गई है। 

8 को मतदान, 11 को नतीजे
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 8 फरवरी को मतदान होगा और 11 फरवरी को नतीजे आएंगे। साल 2015 में हुए चुनाव में आप को 70 में से 67 सीट मिली थीं। 3 सीट भाजपा के खाते में गई और कांग्रेस के हाथ खाली थे। इस बार भी मुख्य मुकाबला भाजपा और आप के बीच ही है।

PREV

Recommended Stories

संगीता बरुआ बनीं प्रेस क्लब की पहली महिला अध्यक्ष, उनकी टीम ने 21-0 से दर्ज की शानदार जीत
Nitin Nabin Net Worth: कितनी दौलत के मालिक हैं नितिन नबीन?