रक्षामंत्री ने कहा, 'शाहीनबाग के पीछे विदेशी ताकतों का हाथ, ये भारत को कमजोर करने की साजिश'

Published : Jan 31, 2020, 11:38 AM ISTUpdated : Jan 31, 2020, 12:34 PM IST
रक्षामंत्री ने कहा, 'शाहीनबाग के पीछे विदेशी ताकतों का हाथ, ये भारत को कमजोर करने की साजिश'

सार

भाजपा नेता एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि उन्हें लगता है कि संशोधित नागरिकता कानून के बारे में लोगों को गुमराह करके विदेशी ताकतें भारत को कमजोर करने की कोशिश कर रही हैं।

नई दिल्ली। भाजपा नेता एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि उन्हें लगता है कि संशोधित नागरिकता कानून के बारे में लोगों को गुमराह करके विदेशी ताकतें भारत को कमजोर करने की कोशिश कर रही हैं।

जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सिंह ने दोहराया कि संशोधित नागरिकता कानून किसी भी भारतीय मुसलमान की नागरिकता नहीं छीनेगा, लेकिन फिर भी उनके बीच गलतफहमी पैदा की जा रही है। 
मुसलमानों से नागरिकता छीनने का सवाल ही नहीं 
उन्होंने कहा,‘‘मुस्लिमों सहित कोई भी भारतीय नागरिक संशोधित नागरिकता कानून के कारण अपनी नागरिकता नहीं खोएगा। अगर फिर भी किसी मुसलमान से उसकी नागरिकता पर कोई प्रश्न करता है, तो भाजपा उसके साथ खड़ी होगी।’’

विदेशी ताक़तें पैदा कर रही गलतफहमी 
सिंह ने कहा, “लोगों को गुमराह करने के लिए उनके बीच गलतफहमी पैदा की जा रही है। मुझे लगता है कि इन सब के पीछे विदेशी ताकतों का हाथ है जो भारत को कमजोर करना चाहती हैं। अब निर्णय आप लोगों के हाथ में है कि आप देश को किस ओर बढ़ता देखना चाहते हैं।” उन्होंने कहा कि भारत हिंदू राष्ट्र नहीं है और इसका इतिहास प्रेम से लिखा गया है।

(ये कहानी पीटीआई/भाषा की है। एशियानेट हिन्दी न्यूज ने सिर्फ हेडिंग में बदलाव किया है।)
 

PREV

Recommended Stories

PM Modi in Jordan: आतंकवाद के खिलाफ भारत-जॉर्डन का नजरिया एक जैसा- मोदी
दिल्ली: नर्सरी से 5वीं तक की क्लासें ऑनलाइन, हवा की खराब क्वालिटी को देखते हुए बड़ा फैसला