दिल्ली की रिठाला विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के मोहिंदर गोयल जीत गए हैं। गोयल ने बीजेपी के मनीष चौधरी को हराया। गोयल को जहां 87940 वोट मिले, वहीं बीजेपी उम्मीदवार मनीष चौधरी को 74067 वोट मिले।
नई दिल्ली। दिल्ली की रिठाला विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के मोहिंदर गोयल जीत गए हैं। गोयल ने बीजेपी के मनीष चौधरी को हराया। गोयल को जहां 87940 वोट मिले, वहीं बीजेपी उम्मीदवार मनीष चौधरी को 74067 वोट मिले। तीसरे नंबर पर रही कांग्रेस के प्रदीप कुमार पांडेय को महज 2651 वोटों से संतोष करना पड़ा। नई विधानसभा सीट बनने के बाद 2008 में यहां पहली बार चुनाव हुए थे। मुख्य मुक़ाबला भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस के उम्मीदवार के बीच में था। बीजेपी के टिकट उतरे कुलवंत राणा ने कांग्रेस उम्मीदवार शंभू दयाल शर्मा को 26 हजार से ज्यादा मतों से हराया था। तीसरे नंबर पर बसपा के उम्मीदवार रणबीर सिंह सरोहा थे।
पिछले चुनाव में बीजेपी से आप ने छीन ली थी सीट
2013 के चुनाव में पहली बार आम आदमी पार्टी भी मैदान में थी। हालांकि बीजेपी के कुलवंत राणा ने दोबारा आप उम्मीदवार हरीश अवस्थी को 25 हजार से ज्यादा मतों से हराकर सीट जीतने में कामयाबी पाई। कांग्रेस उम्मीदवार तीसरे नंबर पर चला गया। 2015 के चुनाव में एक बार फिर मुक़ाबला बीजेपी और आप के बीच में था। इस बार आप ने अपना उम्मीदवार बादल दिया। आप के महिंदर गोयल ने कुलवंत राणा को 29 हजार से ज्यादा मतों से पराजित करते हुए ये सीट बीजेपी से छीन ली।
रिठाला दिल्ली के उत्तरी-पश्चिमी जिले में पड़ता है। पहले यह एक बड़ा गांव था, लेकिन अब इसका तेजी से आधुनिकीकरण हो रहा है। रिठाला रोहिणी के नजदीक है। यहां का श्री श्री राधा माधव मंदिर लोगों की आस्था का केंद्र है। वैसे, विकास के बावजूद यहां ग्रामीण आबादी काफी है। दूसरे राज्यों से आए श्रमिक और छोटे-मोटे काम करने वाले लोग यहां बड़ी संख्या में रहते हैं।