दिल्ली की रिठाला सीट से आप के मोहिंदर गोयल जीते, बीजेपी के मनीष चौधरी को दी शिकस्त

दिल्ली की रिठाला विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के मोहिंदर गोयल जीत गए हैं। गोयल ने बीजेपी के मनीष चौधरी को हराया। गोयल को जहां 87940 वोट मिले, वहीं बीजेपी उम्मीदवार मनीष चौधरी को 74067 वोट मिले।

Asianet News Hindi | Published : Jan 27, 2020 7:28 AM IST / Updated: Feb 11 2020, 05:34 PM IST

नई दिल्ली। दिल्ली की रिठाला विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के मोहिंदर गोयल जीत गए हैं। गोयल ने बीजेपी के मनीष चौधरी को हराया। गोयल को जहां 87940 वोट मिले, वहीं बीजेपी उम्मीदवार मनीष चौधरी को 74067 वोट मिले। तीसरे नंबर पर रही कांग्रेस के प्रदीप कुमार पांडेय को महज 2651 वोटों से संतोष करना पड़ा। नई विधानसभा सीट बनने के बाद 2008 में यहां पहली बार चुनाव हुए थे। मुख्य मुक़ाबला भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस के उम्मीदवार के बीच में था। बीजेपी के टिकट उतरे कुलवंत राणा ने कांग्रेस उम्मीदवार शंभू दयाल शर्मा को 26 हजार से ज्यादा मतों से हराया था। तीसरे नंबर पर बसपा के उम्मीदवार रणबीर सिंह सरोहा थे।

पिछले चुनाव में बीजेपी से आप ने छीन ली थी सीट
2013 के चुनाव में पहली बार आम आदमी पार्टी  भी मैदान में थी। हालांकि बीजेपी के कुलवंत राणा ने दोबारा आप उम्मीदवार हरीश अवस्थी को 25 हजार से ज्यादा मतों से हराकर सीट जीतने में कामयाबी पाई। कांग्रेस उम्मीदवार तीसरे नंबर पर चला गया। 2015 के चुनाव में एक बार फिर मुक़ाबला बीजेपी और आप के बीच में था। इस बार आप ने अपना उम्मीदवार बादल दिया। आप के महिंदर गोयल ने कुलवंत राणा को 29 हजार से ज्यादा मतों से पराजित करते हुए ये सीट बीजेपी से छीन ली।

Latest Videos

रिठाला दिल्ली के उत्तरी-पश्चिमी जिले में पड़ता है। पहले यह एक बड़ा गांव था, लेकिन अब इसका तेजी से आधुनिकीकरण हो रहा है। रिठाला रोहिणी के नजदीक है। यहां का श्री श्री राधा माधव मंदिर लोगों की आस्था का केंद्र है। वैसे, विकास के बावजूद यहां ग्रामीण आबादी काफी है। दूसरे राज्यों से आए श्रमिक और छोटे-मोटे काम करने वाले लोग यहां बड़ी संख्या में रहते हैं।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Bengaluru Mahalaxmi केस का क्या है ओडिशा कनेक्शन? नए एंगल ने पलट दी थ्योरी
OMG! 53 दवाइयां क्वालिटी टेस्ट में फेल, एक तो है Paracetamol
IQ Test: 4 मजेदार सवाल, जानिए कितने स्मार्ट हैं आप #Shorts
फिरोजाबादः चिता की लकड़ियों को छोड़ लाश लेकर क्यों भागे घरवाले?
'बहुत टॉर्चर करती थी महालक्ष्मी', आरोपी मुक्ति रंजन का चौंकाने वाला सुसाइड नोट