कांग्रेस उम्मीदवार परवेज हाशमी के नामांकन पत्रों की जांच आज तक के लिए स्थगित; चुनाव आयोग

Published : Jan 23, 2020, 12:01 PM IST
कांग्रेस उम्मीदवार परवेज हाशमी के नामांकन पत्रों की जांच आज तक के लिए स्थगित; चुनाव आयोग

सार

दिल्ली के ओखला विधानसभा क्षेत्र के दो निर्दलीय उम्मीदवारों ने सीट से कांग्रेस उम्मीदवार परवेज हाशमी द्वारा दाखिल नामांकन पर आपत्ति जताई है, जिसके बाद चुनाव अधिकारियों ने उनके नामांकन पत्रों की जांच गुरूवार सुबह तक स्थगित कर दी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

नई दिल्ली। दिल्ली के ओखला विधानसभा क्षेत्र के दो निर्दलीय उम्मीदवारों ने सीट से कांग्रेस उम्मीदवार परवेज हाशमी द्वारा दाखिल नामांकन पर आपत्ति जताई है, जिसके बाद चुनाव अधिकारियों ने उनके नामांकन पत्रों की जांच गुरूवार सुबह तक स्थगित कर दी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

परवेज हाशमी और उनकी कवरिंग उम्मीदवार शैला हाशमी द्वारा 21 जनवरी को दाखिल किए गए नामांकन पर आसिफ मोहम्मद खान और बाबर रियाज ने आपत्ति जताई है।

ये है आपत्ति 

निर्दलीय उम्मीदवारों ने उन पर जानकारी छिपाने का आरोप लगाया है। एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हमें परवेज हाशमी और उनकी कवरिंग उम्मीदवार शैला हाशमी द्वारा दाखिल किए गए नामांकनों पर दो उम्मीदवारों से आपत्तियां मिली हैं।’’

(ये खबर न्यूज एजेंसी पीटीआई/भाषा की है। एशियानेट न्यूज हिन्दी ने सिर्फ हेडिंग में बदलाव किया है।)

PREV

Recommended Stories

'सबका बीमा सबकी रक्षा' बिल पास, इंश्योरेंस सेक्टर में अब 100% FDI का रास्ता साफ
राहुल गांधी ने विजिट किया BMW प्लांट, म्यूनिख में की बाइक से कार तक की सवारी