
नई दिल्ली। तिलक नगर (Tilak Nagar Vidhan Sabha) दिल्ली की महत्वपूर्ण विधानसभा सीट है। इस सीट से बीजेपी, कांग्रेस और आप के विधायक चुनाव जीतते रहे हैं। तिलक नगर विधानसभा सीट वेस्ट दिल्ली लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है। तिलकनगर सीट से पिछले दो बार से आप के विधायक जीतते आ रहे हैं। इस बार भी आप के जरनैल सिंह ने जीत दर्ज की। जबकि बीजेपी के राजीव बब्बर दूसरें नंबर पर रहे।
इस क्षेत्र का सबसे ज्यादा बीजेपी के विधायक ने प्रतिनिधित्व किया है। पहली बार बीजेपी के ओपी बब्बर 1993 में विधायक बने थे। हालांकि 1998 के चुनाव में बब्बर को कांग्रेस के उम्मीदवार जसपाल सिंह ने हरा दिया। मगर 2003 के चुनाव में एक बार फिर ओपी बब्बर जीतने में कामयाब रहे हैं। 2008 में भी ओपी बब्बर ने बीजेपी उम्मीदवार की हैसियत से ये सीट जीती।
2013 में सिख बहुल तिलकनगर विधानसभा सीट का गणित बदल गया। यहां से आप के युवा उम्मीदवार जरनैल सिंह ने बीजेपी उम्मीदवार राजीव बब्बर को नजदीकी मुक़ाबले में पटखनी दे दी। जरनैल सिंह ने 2015 के चुनाव में भी बब्बर को पटखनी दी। इस बार जीत का अंतर भी करीब 20 हजार था। बहुत कम लोग इस बात को जानते हैं कि 1981 में जन्मे जरनैल सिंह दिल्ली विधानसभा के इतिहास में सबसे युवा सिख विधायक हैं।
तिलक नगर पश्चमी दिल्ली में स्थित एक प्रमुख आवासीय कॉलोनी है। यह काफी बड़ी कॉलोनी है। इसका नाम स्वतंत्रता सेनानी बाल गंगाधर तिलक के नाम पर रखा गया है। यहां इंडस्ट्रियल एरिया भी है। साथ ही, यह एक कमर्शियल हब भी है। यहां के बाजार काफी बड़े हैं। यह नई दिल्ली रेलवे स्टेशन रेलवे स्टेशन से करीब 20 किलोमीटर और इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 17 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इस कॉलोनी में खास तौर पर उन लोगों को बसाया गया था, जो पाकिस्तान से आए थे। यहां आसपास कई गांव भी हैं। तिलक नगर में बड़े अस्पताल समेत सारी आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं।