पाकिस्तानी मंत्री के बयान पर गरजे योगी, भारत विरोधी तत्वों के हाथ का खिलौना हैं CM केजरीवाल

शाहीन बाग प्रदर्शन को लेकर अपना प्रहार तेज करते हुए आदित्यनाथ ने कहा कि संशोधित नागरिकता कानून पर प्रदर्शन अनुच्छेद 370 को निरस्त किये जाने के खिलाफ अपनी नाराजगी प्रकट करने का महज एक बहाना है। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 4, 2020 6:22 AM IST / Updated: Feb 04 2020, 11:53 AM IST

नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अरविंद केजरीवाल पर पाकिस्तान के साथ हाथ मिला लेने का आरोप लगाया। साथ ही, उन्होंने कहा कि क्या इस बारे में पाकिस्तान फैसला करेगा कि भारतीय किसे वोट देंगे।

शाहीन बाग प्रदर्शन को लेकर अपना प्रहार तेज करते हुए आदित्यनाथ ने कहा कि संशोधित नागरिकता कानून पर प्रदर्शन अनुच्छेद 370 को निरस्त किये जाने के खिलाफ अपनी नाराजगी प्रकट करने का महज एक बहाना है। उन्होंने कहा, ‘‘ आपने 370 पर उनकी साझेदारी देखी ही होगी। अरविंद केजरीवाल उसी सुर में बोलते हैं जिस सुर में इमरान खान अनुच्छेद 370 पर बोलते हैं। आपने सुना ही होगा।’’

Latest Videos

पाकिस्तानी मंत्री के ट्वीट का दिया हवाला 

उन्होंने पाकिस्तान के मंत्री फवाद चौधरी के ट्वीट का हवाला देते हुए कहा, ‘‘ अब दिल्ली में चुनाव हो रहे हैं, तो कौन अरविंद केजरीवाल के पक्ष में बोल रहा है? वह पाकिस्तान का मंत्री है। उन्हें पता है कि केजरीवाल शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों को बिरयानी खिला रहे हैं।’’ फवाद ने ट्वीट कर भारतीयों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हराने का आह्वान किया था। आदित्यनाथ ने दिल्ली विधानसभा चुना से पहले यहां सोमवार को तीन रैलियों को संबोधित किया।

आम आदमी पार्टी (आप) पर अपना हमला तेज करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ‘‘असामाजिक और भारत विरोधी तत्वों के हाथों का खिलौना’ बन गए हैं ।

दिल्ली नहीं केजरीवाल को शाहीन बाग की चिंता 
पश्चिम दिल्ली के विकासपुरी में एक रैली में उन्होंने कहा कि केजरीवाल को स्वच्छ पेयजल मुहैया कराने जैसे मूल मुद्दे की परवाह नहीं है बल्कि उन्हें संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन का केंद्र बने शाहीन बाग की चिंता है । पश्चिमी दिल्ली के उत्तम नगर में एक अन्य रैली में आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले पांच साल से केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों की भावनाओं के साथ खेला है।

आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘ उन्होंने दिल्ली के विकास को बाधित किया है। जाने -अनजाने वह असामाजिक और भारत विरोधी तत्वों के हाथों का खिलौना बन गए हैं।’’ उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में देश विरोधी नारेबाजी करने वालों के साथ ‘‘सहानुभूति’’ रखने के लिए केजरीवाल की आलोचना की।

दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि भाजपा राष्ट्रीय राजधानी को शांति बाग के रूप में विकसित करने के लिए कटिबद्ध है जबकि अन्य उसे शाहीन बाग में तब्दील करना चाहत है। तिवारी ने यहां कड़कड़डूमा में एक जनसभा में यह बात की।

(ये खबर पीटीआई/न्यूज एजेंसी भाषा की है। एशियानेट हिन्दी न्यूज ने सिर्फ हेडिंग में बदलाव किया है।)
 

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली में काम करने वालों को CM Atishi का बड़ा गिफ्ट, अब नहीं रहेगी कोई टेंशन । Delhi Salary
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने जम्मू, जम्मू-कश्मीर में जनता को संबोधित किया
डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ सबसे खतरनाक प्लान बना रहा ईरान, अमेरिकी एजेंसियां अलर्ट
बदलापुर कांड में नया सस्पेंस, वैन में मिले धब्बे और रिपोर्ट ने भी उड़ाए होश । Badlapur Akshay Shinde
'लगता है कलयुग आ गया' आखिर क्यों हाईकोर्ट को कहनी पड़ गई ये बात । Allahabad Highcourt