शाहीन बाग पर CM योगी ने कहा, 'प्रदर्शनकारियों को बिरयानी पहुंचा रही है केजरीवाल सरकार'

Published : Feb 01, 2020, 06:32 PM ISTUpdated : Feb 01, 2020, 06:38 PM IST
शाहीन बाग पर CM योगी ने कहा, 'प्रदर्शनकारियों को बिरयानी पहुंचा रही है केजरीवाल सरकार'

सार

 दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मैदान में उयतर गए हैं एक रैली में योगी ने केजरीवाल सरकार पर जमकर निशाना साधा

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मैदान में उयतर गए हैं। एक रैली में योगी ने केजरीवाल सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया, "कश्मीर में आतंकियों का समर्थन करनेवाले शाहीन बाग में प्रोटेस्ट कर रहे हैं और आजादी के नारे लगा रहे हैं।"

योगी ने आरोप लगाया कि केजरीवाल सरकार दिल्ली के अंदर हर उस विरोधी तत्व को सुरक्षा और संरक्षण दे रही है जिससे भारत की सुरक्षा और संप्रभुता को खतरा है। योगी ने कहा, "केजरीवाल सरकार शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों को बिरयानी पहुंचा रही है।" 

शाहीन बाग भारत विरोधी तत्वों की चिल्लाहट 

नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन को लेकर कहा, "मोदी ने पहले कार्यकाल में देश को मजबूत बनाया। देश ने मौका दिया, अभी तो छह महीने हुए हैं। अभी तो ये शुरुआत है। जब सारे कार्य हो जाएंगे तो इनका क्या हाल होगा? थोड़ा सोचिए। ये जो चिल्लाहट है न शाहीन बाग वगैरह-वगैरह की, ये चिल्लाहट भारत विरोधी तत्वों की वो चिल्लाहट है जो पहले से खुद के खतरों को भांप रहे हैं। अभी तो कुल छह महीने हुए हैं। मोदी जी के दूसरे कार्यकाल के साढ़े चार वर्ष बाकी हैं। जो लोग छह महीने को नहीं झेल पा रहे हैं, आगामी चार साढ़े चार साल में उनके क्या हाल होने वाले हैं अनुमान लगा लीजिए।"

राम मंदिर का मामला कांग्रेस ने लटकाया 

केजरीवाल और कांग्रेस पर तुष्टीकरण का आरोप लगाते हुए योगी ने कहा, "बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने कहा था कि कश्मीर में धारा 370 अलगाववाद का कारण बनेगी। श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी ने कहा था एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशाना नहीं चलेंगे। उन्होंने अपने आप का बलिदान कर दिया था। मगर किसी सरकार की हिम्मत नहीं पड़ी कि धारा 370 को छुए। लोग कहते थे खून की नदिया बहेंगी। लेकिन मोदी जी और अमित शाह जी ने ऐसा कदम उठाया कि खून की नदियां बहाने वाले ही भाग खड़े हुए। अब हमारे भारत की आन, बान और शान का कोई खिलवाड़ नहीं कर सकता।"

यूपी में एक मच्छर भी नहीं मारा 

योगी ने आरोप लगाया कि राम मंदिर फैसले को लेकर कांग्रेस कानूनी बाधा डालती थी। यूपी सीएम ने कहा, "केंद्र में मोदी की सरकार आई, यूपी में बीजेपी की सरकार आई। हमने सभी कागज समय पर दिए। सबका अनुवाद कराया और अयोध्या में 500 वर्षों से राम जन्मभूमि के विवाद का समाधान करवा दिया।" योगी ने कहा, "फैसले को लेकर लोग कहते थे कि खून की नदियां बहेंगी। मगर खून की नदियां छोड़िए। यूपी में एक मच्छर भी नहीं मारा।"

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

गैंगस्टर अबू सलेम को 14 दिन की पैरोल देने से सरकार का इनकार, अब क्या बचा आखिरी रास्ता?
45 लाख के गहने देख भी नहीं डोला मन, सफाईकर्मी की ईमानदारी देख सीएम ने दिया इनाम