शाहीन बाग पर CM योगी ने कहा, 'प्रदर्शनकारियों को बिरयानी पहुंचा रही है केजरीवाल सरकार'

 दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मैदान में उयतर गए हैं एक रैली में योगी ने केजरीवाल सरकार पर जमकर निशाना साधा

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मैदान में उयतर गए हैं। एक रैली में योगी ने केजरीवाल सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया, "कश्मीर में आतंकियों का समर्थन करनेवाले शाहीन बाग में प्रोटेस्ट कर रहे हैं और आजादी के नारे लगा रहे हैं।"

योगी ने आरोप लगाया कि केजरीवाल सरकार दिल्ली के अंदर हर उस विरोधी तत्व को सुरक्षा और संरक्षण दे रही है जिससे भारत की सुरक्षा और संप्रभुता को खतरा है। योगी ने कहा, "केजरीवाल सरकार शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों को बिरयानी पहुंचा रही है।" 

Latest Videos

शाहीन बाग भारत विरोधी तत्वों की चिल्लाहट 

नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन को लेकर कहा, "मोदी ने पहले कार्यकाल में देश को मजबूत बनाया। देश ने मौका दिया, अभी तो छह महीने हुए हैं। अभी तो ये शुरुआत है। जब सारे कार्य हो जाएंगे तो इनका क्या हाल होगा? थोड़ा सोचिए। ये जो चिल्लाहट है न शाहीन बाग वगैरह-वगैरह की, ये चिल्लाहट भारत विरोधी तत्वों की वो चिल्लाहट है जो पहले से खुद के खतरों को भांप रहे हैं। अभी तो कुल छह महीने हुए हैं। मोदी जी के दूसरे कार्यकाल के साढ़े चार वर्ष बाकी हैं। जो लोग छह महीने को नहीं झेल पा रहे हैं, आगामी चार साढ़े चार साल में उनके क्या हाल होने वाले हैं अनुमान लगा लीजिए।"

राम मंदिर का मामला कांग्रेस ने लटकाया 

केजरीवाल और कांग्रेस पर तुष्टीकरण का आरोप लगाते हुए योगी ने कहा, "बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने कहा था कि कश्मीर में धारा 370 अलगाववाद का कारण बनेगी। श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी ने कहा था एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशाना नहीं चलेंगे। उन्होंने अपने आप का बलिदान कर दिया था। मगर किसी सरकार की हिम्मत नहीं पड़ी कि धारा 370 को छुए। लोग कहते थे खून की नदिया बहेंगी। लेकिन मोदी जी और अमित शाह जी ने ऐसा कदम उठाया कि खून की नदियां बहाने वाले ही भाग खड़े हुए। अब हमारे भारत की आन, बान और शान का कोई खिलवाड़ नहीं कर सकता।"

यूपी में एक मच्छर भी नहीं मारा 

योगी ने आरोप लगाया कि राम मंदिर फैसले को लेकर कांग्रेस कानूनी बाधा डालती थी। यूपी सीएम ने कहा, "केंद्र में मोदी की सरकार आई, यूपी में बीजेपी की सरकार आई। हमने सभी कागज समय पर दिए। सबका अनुवाद कराया और अयोध्या में 500 वर्षों से राम जन्मभूमि के विवाद का समाधान करवा दिया।" योगी ने कहा, "फैसले को लेकर लोग कहते थे कि खून की नदियां बहेंगी। मगर खून की नदियां छोड़िए। यूपी में एक मच्छर भी नहीं मारा।"

Share this article
click me!

Latest Videos

Manmohan Singh Passed Away: मंनमोहन सिंह के इन कारनामों ने बदली थी भारत की तस्वीर
Manmohan Singh Death के बाद Navjot Singh Sidhu Speech Viral, मुस्कुराने लगे थे मनमोहन और सोनिया
LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
Manmohan Singh को हमेशा चुभती थी ये बात, योगी के मंत्री ने बताया अनसुना किस्सा
Manmohan Singh Death News: जब नवजोत सिंह सिद्धू ने मांगी थी मनमोहन सिंह से माफी #Shorts