सुरक्षा बलों की 16 कंपनियां कराएंगी राजस्थान में विधानसभा उपचुनाव, 181 संवेदनशील केन्द्रों में होगी कड़ी सुरक्षा

राजस्थान की दो विधानसभा सीटों पर सोमवार को होने वाले उपचुनाव के लिए सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि मंडावा (झुन्झुनू) एवं खींवसर (नागौर) निर्वाचन क्षेत्रों में विधानसभा उपचुनाव के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 19, 2019 3:08 PM IST

जयपुर. राजस्थान की दो विधानसभा सीटों पर सोमवार को होने वाले उपचुनाव के लिए सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि मंडावा (झुन्झुनू) एवं खींवसर (नागौर) निर्वाचन क्षेत्रों में विधानसभा उपचुनाव के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। इन दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में 21 अक्टूबर को प्रातः 7 बजे से मतदान प्रारम्भ होकर सायं 6 बजे तक चलेगा।

कुमार ने बताया कि मंडावा विधानसभा क्षेत्र में कुल 2,27,414 मतदाता हैं और वहां 259 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। खींवसर निर्वाचन क्षेत्र में कुल 2,50,155 मतदाताओं के लिए 266 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।

Latest Videos

उन्होंने बताया कि दोनों विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। मंडावा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 60 एवं खींवसर में 121 संवेदनशील मतदान केन्द्र चिन्हित किए गए हैं। दोनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में केन्द्रीय सुरक्षा बलों की 8-8 कम्पनियां उपलब्ध करवायी गई हैं।

[यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है]

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts