
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में 2021 विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा के प्रदेश नेतृत्व ने कोलकाता और उसके आसपास के जिलों तथा मुस्लिम बहुल जिले मुर्शिदाबाद में अपना जनाधार बढ़ाने का फैसला किया है। पार्टी की बैठक के बाद, बंगाल भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने स्वीकार किया कि भगवा पार्टी राज्य में गहरी पैठ बनाने के बावजूद, दक्षिण 24 परगना, बीरभूम, मुर्शिदाबाद और कोलकाता जैसे जिलों में कमजोर है।
2019 लोकसभा चुनाव में BJP का था शानदार प्रदर्शन
घोष ने कहा, ‘‘हमें इन जिलों में अपना जनाधार बढ़ाना है, हमने अपने संगठन के नेताओं से कहा है कि वे पार्टी की नीतियों, कार्यक्रमों और केंद्र में हमारी उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाएं।’’ 2019 के आम चुनाव में भाजपा ने राज्य की 42 लोकसभा सीटों में से 18 सीटें जीतकर शानदार प्रदर्शन किया था।
उन्होंने कहा कि राज्य के सभी 79,000 बूथ-स्तरीय समितियों में चुनाव हो रहे हैं, जिनमें से 64,000 बूथ-स्तरीय समितियों के चुनाव पहले ही संपन्न हो चुके हैं।
(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.