कांग्रेस को अपने इस नेता से मिली सलाह, 'ये पार्टी के लिए अपना मूल्यांकन करने का समय'

Published : Feb 13, 2020, 08:21 PM IST
कांग्रेस को अपने इस नेता से मिली सलाह, 'ये पार्टी के लिए अपना मूल्यांकन करने का समय'

सार

दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की शर्मनाक हार और बिहार तथा उत्तर प्रदेश जैसे कुछ राज्यों में पार्टी की खराब हालत पर चिंता व्यक्त करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि पार्टी को ‘‘सख्ती से’’ अपना पुनरावलोकन करना चाहिए।

कोच्चि. दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की शर्मनाक हार और बिहार तथा उत्तर प्रदेश जैसे कुछ राज्यों में पार्टी की खराब हालत पर चिंता व्यक्त करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि पार्टी को ‘‘सख्ती से’’ अपना पुनरावलोकन करना चाहिए।

कांग्रेस नेताओं को अहंकार छोड़ना होगा-जयराम

वरिष्ठ नेता वीरप्पा मोइली ने भी दिल्ली चुनाव में हार के परिप्रेक्ष्य में पार्टी को पुनर्जीवित करने के लिए एक ‘‘सर्जिकल’’ कार्रवाई का आह्वान किया है। रमेश ने साक्षात्कार में कहा, ‘‘कांग्रेस नेताओं को अपना पुनरावलोकन करना होगा। कांग्रेस को यदि प्रासंगिक होना है तो उसे स्वयं का पुनरावलोकन करना होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अन्यथा, हम अप्रासंगिकता की ओर बढ़ रहे हैं। हमें अहंकार छोड़ना होगा, छह साल से सत्ता से दूर होने के बावजूद हममें से कई लोग कई बार ऐसे बर्ताव करते हैं जैसे वे अब भी मंत्री हैं।’’

स्थानीय नेताओं को स्वतंत्रता दी जानी चाहिए

पार्टी में नेतृत्व के मुद्दे के सवाल पर उन्होंने कहा कि स्थानीय नेताओं को प्रोत्साहन देना होगा और आगे बढ़ाना होगा। रमेश ने कहा कि स्थानीय नेताओं को स्वतंत्रता और स्वायत्तता दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे नेतृत्व के स्वभाव और शैली को बदलना होगा।’’

रमेश ने कहा, ‘‘असल में, बिहार में हमारा अस्तित्व नहीं है, उत्तर प्रदेश में हम लगभग विलुप्त हैं, लेकिन राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में हम मजबूत हैं। हरियाणा में हमने वापसी की है।’’ उन्होंने कहा कि पार्टी को ‘‘सख्ती से अपना पुनरावलोकन’’ करने की आवश्यकता है। कांग्रेस नेता ने दावा किया कि दिल्ली के चुनाव परिणाम ने अमित शाह को खारिज कर दिया जिन्होंने भाजपा के लिए धुआंधार प्रचार किया था।

यह चुनाव शाह के मुंह पर करारा तमाचा है

उन्होंने कहा, ‘‘यह (चुनाव परिणाम) उनके (शाह) मुंह पर करारा तमाचा है और इसने प्रचार अभियान में इस्तेमाल की गई भाषा तथा तरकीबों को खरिज कर दिया।’’ कांग्रेस नेता ने कहा कि हालांकि उनकी पार्टी को दिल्ली विधानसभा चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा।

कांग्रस के लिए केरल की परिस्थिती अलग है

केंद्रीय नेतृत्व में केरल के नेताओं की संख्या बढ़ाने से जुड़े सवाल पर उन्होंने कांग्रेस और दक्षिणी राज्य में इसके नेताओं की कार्यशैली की सराहना की, लेकिन कहा कि ‘‘हम केरल केंद्रित पार्टी नहीं बन सकते।’’ उन्होंने कहा, ‘‘केरल में हमारे सामने खास स्थिति है क्योंकि हमारा माकपा से मुकाबला होता है। लेकिन जो चीज केरल में काम करती है, वह केरल के बाहर काम नहीं कर सकती।’’ रमेश ने कहा, ‘‘हम केरल केंद्रित पार्टी नहीं बन सकते, यद्यपि हमारे पास अब कांग्रेस पार्टी के शीर्ष में केरल से बहुत प्रभावशाली नेता हैं।’’

कांग्रेस अध्यक्ष के लिए चुनाव कराने पर जताई असहमति

वह कांग्रेस अध्यक्ष के लिए चुनाव कराने के पार्टी सांसद शशि थरूर के सुझाव से सहमत नजर नहीं आए और कहा कि कांग्रेस का अध्यक्ष पद आम तौर पर सर्वसम्मति वाला मामला होता है। उन्होंने कहा, ‘‘शशि थरूर ने चुनाव कराने का फॉर्मूला दिया है। लेकिन कांग्रेस के लंबे इतिहास में ऐसे केवल दो अवसर ही रहे जब हमने चुनाव कराया।’’ रमेश ने कहा कि यह उनकी समझ से बिलकुल परे है कि थरूर ने ऐसा सुझाव क्यों दिया।

(ये खबर पीटीआई भाषा की है। एशियानेट हिन्दी न्यूज ने सिर्फ हेडिंग में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

मकर संक्रांति: कहीं गर्दन की हड्डी रेती तो कहीं काटी नस, चाइनीज मांझे की बेरहमी से कांप उठेगा कलेजा
Ariha Shah Case: साढ़े 4 साल से Germany में फंसी मासूम, मौसी ने बताया क्या है पूरा मामला