कोरोना संकट : EC ने 17 सीटों पर होने वाले बिहार विधान परिषद चुनाव को किया स्थगित

75 सीटों वाले बिहार विधान परिषद में 17 सदस्यों का कार्यकाल 6 मई, 2020 में पूरा हो रहा है।विधान परिषद की रिक्त होनेवाली सीटों में से विधानसभा कोटे से नौ, जबकि स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की चार और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की चार सीटें शामिल हैं।
 

पटना. कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए बिहार में 17 सीटों पर होने वाले विधान परिषद के चुनाव को टाल दिया गया है। भारत निर्वाचन आयोग ने तत्काल प्रभाव से रिक्त होनेवाली इन सभी सीटों पर निर्वाचन का कार्यक्रम स्थगित करने का आदेश दिया है। 17 सीटों में से नौ सीटें विधानसभा कोटे से हैं, जबकि चार शिक्षक और चार स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की हैं।

कोरोना के चलते देश में 21 दिनों का लॉकडाउन है

Latest Videos

कोरोना के चलते भारत में 21 दिनों का लॉकडाउन है। ऐसे में चुनाव आयोग ने कहा, विधान परिषद के होनेवाले मतदान के दिन लोगों की भीड़ को रोका नहीं जा सकता है। ऐसी स्थिति में चुनाव कराना संभव नहीं है। आयोग लॉकडाउन खुलने के बाद समीक्षा कर चुनाव  पर विचार करेगा। 75 सीटों वाले बिहार विधान परिषद में 17 सदस्यों का कार्यकाल 6 मई, 2020 में पूरा हो रहा है। विधान परिषद की रिक्त होनेवाली सीटों में से विधानसभा कोटे से नौ, जबकि स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की चार और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की चार सीटें शामिल हैं।

विधानसभा कोटे से रिक्त होने वाली सीटें

रिक्त होने वाले सीटों में भवन निर्माण मंत्री अशोक कुमार चौधरी और विधान परिषद के कार्यकारी सभापति हारूण रसीद की सीटें भी शामिल हैं। इनके अलावा विधानसभा के माध्यम से निर्वाचित होनेवाले वैसे सदस्य, जिनका कार्यकाल मई, 2020 में पूरा हो रहा है, उसमें संजय प्रकाश, कृष्ण कुमार सिंह, राधा मोहन शर्मा, प्रशांत कुमार शाही,सोनेलाल मेहता,सतीश कुमार और हीरा प्रसाद बिंद की सीट शामिल हैं।

स्नातक व शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से रिक्त होने वाली सीटें

विधान सभा कोटे से 9 सीटों के अलावा 4 शिक्षक निर्वाचन और 4 स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों से निर्वाचित सदस्यों की सीटें खाली होंगी। स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों में पटना स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार,दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से दिलीप कुमार चौधरी, तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से देवेश चंद्र ठाकुर व कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से डा एनके यादव की सीटें शामिल हैं।

इसके अलावा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों में पटना शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से प्रो नवल किशोर यादव,सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से केदार नाथ पांडेय, दरभंगा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से मदन मोहन झा और तिरहुत शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से संजय कुमार सिंह का कार्यकाल पूरा हो रहा है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

पेशवाई का अद्भुत वीडियोः साधुओं का शंखनाद-सिर पर रुद्राश्र की पगड़ी
महाकुंभ 2025: पेशवाई के दौरान महिला विंग ने बरपाया कहर, क्या ढोल बजाया
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !
महाकुंभ 2025: पेशवाई का अद्भुत VIDEO, ढोल की थाप ने रोक दी भीड़
महाकुंभ 2025 में रुद्राश्र की पगड़ी पहने बाबा हो रहे वायरल #shorts #mahakumbh2025