कोरोना संकट : EC ने 17 सीटों पर होने वाले बिहार विधान परिषद चुनाव को किया स्थगित

Published : Apr 04, 2020, 11:49 PM ISTUpdated : Apr 04, 2020, 11:52 PM IST
कोरोना संकट : EC ने 17 सीटों पर होने वाले बिहार विधान परिषद चुनाव को किया स्थगित

सार

75 सीटों वाले बिहार विधान परिषद में 17 सदस्यों का कार्यकाल 6 मई, 2020 में पूरा हो रहा है।विधान परिषद की रिक्त होनेवाली सीटों में से विधानसभा कोटे से नौ, जबकि स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की चार और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की चार सीटें शामिल हैं।  

पटना. कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए बिहार में 17 सीटों पर होने वाले विधान परिषद के चुनाव को टाल दिया गया है। भारत निर्वाचन आयोग ने तत्काल प्रभाव से रिक्त होनेवाली इन सभी सीटों पर निर्वाचन का कार्यक्रम स्थगित करने का आदेश दिया है। 17 सीटों में से नौ सीटें विधानसभा कोटे से हैं, जबकि चार शिक्षक और चार स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की हैं।

कोरोना के चलते देश में 21 दिनों का लॉकडाउन है

कोरोना के चलते भारत में 21 दिनों का लॉकडाउन है। ऐसे में चुनाव आयोग ने कहा, विधान परिषद के होनेवाले मतदान के दिन लोगों की भीड़ को रोका नहीं जा सकता है। ऐसी स्थिति में चुनाव कराना संभव नहीं है। आयोग लॉकडाउन खुलने के बाद समीक्षा कर चुनाव  पर विचार करेगा। 75 सीटों वाले बिहार विधान परिषद में 17 सदस्यों का कार्यकाल 6 मई, 2020 में पूरा हो रहा है। विधान परिषद की रिक्त होनेवाली सीटों में से विधानसभा कोटे से नौ, जबकि स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की चार और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की चार सीटें शामिल हैं।

विधानसभा कोटे से रिक्त होने वाली सीटें

रिक्त होने वाले सीटों में भवन निर्माण मंत्री अशोक कुमार चौधरी और विधान परिषद के कार्यकारी सभापति हारूण रसीद की सीटें भी शामिल हैं। इनके अलावा विधानसभा के माध्यम से निर्वाचित होनेवाले वैसे सदस्य, जिनका कार्यकाल मई, 2020 में पूरा हो रहा है, उसमें संजय प्रकाश, कृष्ण कुमार सिंह, राधा मोहन शर्मा, प्रशांत कुमार शाही,सोनेलाल मेहता,सतीश कुमार और हीरा प्रसाद बिंद की सीट शामिल हैं।

स्नातक व शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से रिक्त होने वाली सीटें

विधान सभा कोटे से 9 सीटों के अलावा 4 शिक्षक निर्वाचन और 4 स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों से निर्वाचित सदस्यों की सीटें खाली होंगी। स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों में पटना स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार,दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से दिलीप कुमार चौधरी, तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से देवेश चंद्र ठाकुर व कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से डा एनके यादव की सीटें शामिल हैं।

इसके अलावा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों में पटना शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से प्रो नवल किशोर यादव,सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से केदार नाथ पांडेय, दरभंगा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से मदन मोहन झा और तिरहुत शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से संजय कुमार सिंह का कार्यकाल पूरा हो रहा है।
 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

कौन हैं NIA के नये मुखिया राकेश अग्रवाल? जानिए इनका पूरा ट्रैक रिकॉर्ड
Odisha Crime: खेलती बच्ची को बहलाकर ले गया दादा, फिर जो हुआ उसने सबको हिला दिया