पोस्टर में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की भी फोटो लगी है। नारा दिया गया है- ‘देश मांगे नरेंद्र मोदी दिल्ली मांगे केजरीवाल’
नई दिल्ली. राजधानी में विधानसभा चुनाव 2020 के लिए पार्टियों ने चुनावी प्रचार-प्रसार करना शुरू कर दिया है। इस बीच शहर में पोस्टर लगाए जा रहे है लेकिन इन दिनों इलाके में एक पोस्टर ने सारी सुर्खियां बटोर ली हैं। इस पोस्ट ने राजनेताओं और आम जनता के बवाल मचा दिया है। पश्चिम विहार इलाके में छह से ज्यादा स्थानों पर ‘देश मांगे नरेंद्र मोदी दिल्ली मांगे केजरीवाल’ के पोस्टर लगाए गए हैं। पोस्टर लगाने वाला खुद को बजरंग दल का सदस्य बता रहा है।
दीपक मदान नाम के इस शख्स ने दिल्ली के कई इलाकों में पोस्टर लगाए हैं। वह अपने आपको आरएसएस का स्वयंसेवक, भाजपा कार्यकर्ता व बजरंग दल का सदस्य बताता है। पोस्टर में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की भी फोटो लगी है। नारा दिया गया है- ‘देश मांगे नरेंद्र मोदी दिल्ली मांगे केजरीवाल’
मदान ने बताया आखिर क्यों केजरीवाल हैं दिल्ली की जरूरत
मदान ने बताया कि देश को मोदी की जरूरत है, वहीं दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जरूरत है। दिल्ली भाजपा में एक भी नेता नहीं हैं जो मुख्यमंत्री केजरीवाल को टक्कर दे सके। दिल्ली के विकास के लिए केजरीवाल की जरूरत है। यह उनकी निजी राय है।
निजी विचार के तहत लगवाए पोस्टर
उन्होंने अपने निजी हितों से नहीं, बल्कि दिल्ली के विकास को प्रमुखता में रखकर ये पोस्टर लगवाएं हैं। उन्होंने कहा कि पूरे इलाके में 13 जगहों पर पोस्टर लगाए जाएंगे। जब उनसे पूछा गया कि आप खुद को आरएसएस का स्वयंसेवक व भाजपा कार्यकर्ता बता रहे हैं तो ऐसे में आप पर कार्रवाई हो सकती है तो उनका जवाब था कि यह उनका निजी विचार है। दीपक ने बताया कि वे पूर्व में मंडल में महामंत्री पद पर रहते हुए भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता रह चुके हैं। वे अभी किसी पद पर नहीं हैं, लेकिन भाजपा से जुड़े हुए हैं।