दिल्ली का जिम्मेदार बेटा, दूसरे टाउनहाल में शामिल हुए CM केजरीवाल, वायरल हुई तस्वीर

राज्य में चुनाव की आहट के साथ राजनीतिक पार्टियां चुनावी अभियान में जुट गई हैं फिलहाल राज्य में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी की सरकार है

Asianet News Hindi | Published : Dec 27, 2019 11:36 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में फरवरी तक नई विधानसभा का गठन होना है। राज्य में चुनाव की आहट के साथ राजनीतिक पार्टियां चुनावी अभियान में जुट गई हैं। फिलहाल राज्य में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी की सरकार है। केजरीवाल दोबारा सत्ता में आने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं।

अपनी सरकार के पांच साल के कामकाज का रिपोर्ट कार्ड जारी करने के बाद केजरीवाल धड़ाधड़ टाउनहाल कर रहे हैं और लोगों से मुखातिब हो रहे हैं। शुक्रवार को दिल्ली के पीतमपुरा में आप ने एक हफ्ते के अंदर दूसरा  टाउनहाल किया और लोगों के बीच अपनी सरकार द्वारा कराए कामों का लेखा जोखा प्रस्तुत किया। इस दौरान केजरीवाल ने बीजेपी और विपक्षी पार्टियों पर निशाना भी साधा।

Latest Videos

ये फोटो वायरल

आम आदमी पार्टी के ट्विटर हैंडल से दूसरे टाउनहाल की कई तस्वीरें और वीडियो साझा किए गए हैं। इनमने दिल्ली के लोगों के बीच केजरीवाल अपनी बात रखते नजर आ रहे हैं। कई लोग भी केजरीवाल से सवाल कराते नजर आ रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान की एक फोटो काफी चर्चा में हैं। तस्वीर में केजरीवाल बुजुर्ग महिला का हाथ थामे नजर आ रहे हैं। इस फोटो को "दिल्ली का जिम्मेदार बेटा" कैप्शन के सतह शेयर किया गया है।

बीजेपी पर जमकर बरसे केजरीवाल

टाउनहाल में मुख्यमंत्री केजरीवाल तमाम मुद्दों को लेकर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। केजरीवाल ने दिल्ली में पानी की गुणवत्ता को लेकर भाजपा पर घटिया राजनीति करने का आरोप लगाया। सीधे नल का पानी भी पिया। केजरीवाल ने कहा, "हमनें दिल्ली में शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को मुफ्त करके कुछ गलत किया? हर सरकार का यही तो कर्तव्य होता है। हम अपना रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने रख रहे है क्योंकि जनता ही असली मालिक है। आज मैं नही बल्कि जनता जो हमारी मालिक है वो बोलेगी और हम सुनेंगे।

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों