गोवा में हैंग असेंबली के संकेत से बढ़ी सियासी हलचल, कांग्रेस को टूट का डर, उम्मीदवारों के बचाने बनाया ये प्लान

मंगलवार को मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत दिल्ली पहुंचे। वहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य के प्रभारी देवेंद्र फडणवीस से अलग-अलग मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद प्रमोद सावंत ने कहा कि उनकी चुनावों को लेकर चर्चा हुई है।

पणजी : एग्जिट पोल के अनुमान के मुताबिक गोवा (Goa) में किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिलता दिखाई दे रही है। इसको लेकर 10 मार्च को आने वाले नतीजों से पहले सियासी हलचल तेज हो गई है। मेल-मुलाकातों का सिलसिला भी बढ़ गया है तो अपने-अपने उम्मीदवारों की घेरेबंदी भी। कांग्रेस-बीजेपी के अलावा अन्य पार्टियां भी अलर्ट हैं। किसी भी तरह की तोड़फोड़ की स्थिति न बन सके इसलिए अलग-अलग प्लान बनाए जा रहे हैं। गोवा टू दिल्ली दौड़ लगाई जा रही है और सरकार बनाने के दावे भी किए जा रहे हैं।

मंगलवार  को पीएम मोदी से मिले सीएम सावंत
मंगलवार को मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) दिल्ली पहुंचे। वहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और राज्य के प्रभारी देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) से अलग-अलग मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद प्रमोद सावंत ने कहा कि उनकी चुनावों को लेकर चर्चा हुई है। उन्होंने दावा किया कि गोवा में हम अधिकतम सीटों पर जीत दर्ज करने जा रहे हैं। हम राज्य में अपने सहयोगियों के साथ एक बार फिर सरकार बनाने जा रहे हैं। सावंत ने कहा कि मुझे लगता है कि एक बार फिर से मुझे सेवा यानी मुख्यमंत्री के रूप में काम करने का मौका दिया जाएगा। 

Latest Videos

इसे भी पढ़ें-Assembly Election 2022 Exit Poll में बीजेपी को जबर्दस्त फायदा, AAP की भी बनेगी सरकार, कांग्रेस साफ!

उम्मीदवारों के लिए ठिकाने तलाश रही कांग्रेस

इधर, त्रिशंकु विधानसभा के संकेत के बीच कांग्रेस अपने कैंडिडेट्स को लेकर अलर्ट हो गई है। नतीजे के बाद गठबंधन के संकेत के बाद कांग्रेस अपने प्रत्याशियों को सुरक्षित ठिकाने पर ले जाने की तैयारी शुरू कर दी है। जानकारी मिल रही है कि सभी गोवा के एक रिसॉर्ट में रखे गए हैं। कांग्रेस को डर है कि त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति में कई उम्मीदवार टूट सकते हैं। उम्मीदवारों को संभालने की जिम्मेदारी महाराष्ट्र के गृह राज्यमंत्री सतेज पाटिल को दी गई है। माना जा रहा है कि कांग्रेस अपने कैंडिडेट्स को राजस्थान भेज सकती है। इसके अलावा आम आदमी पार्टी (AAP) और टीएमसी (TMC) को साथ लाने की भी रणनीति पर काम किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें-Goa Exit Poll 2022: एग्जिट पोल में किसी को नहीं मिला पूर्ण बहुमत, टीएमसी गठबंधन बन सकती है किंगमेकर

क्या कहता है एग्जिट पोल

गोवा के लिए एग्जिट पोल (Goa Exit Poll 2022) के आंकड़ें के अनुसार बीजेपी (BJP) और कांग्रेस पार्टी गठबंधन (Congress Alliance) के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। निर्दलीय और अन्य का किंगमेकर बनना तय माना जा रहा है। खासकर टीएमसी गठबंधन (TMC Alliance) को एग्जिट पोल्स 5 से 9 सीटें मिलने का अनुमान जता रहे हैं। माना जा रहा है कि टीएमसी गठबंधन सरकार बनाने में अहम भूमिका निभा सकती है।

इसे भी पढ़ें-चुनावी नतीजों से पहले कांग्रेस हाइकमान की बैठक, 2017 जैसा हाल ना हो, इसलिए राहुल गांधी ने बनाई आगे की रणनीति

इसे भी पढ़ें-नतीजों से पहले सियासी हलचल : PM मोदी से मिलने पहुंचे गोवा के मुख्यमंत्री सावंत, जानिए क्या है मुलाकात के मायने

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो