नतीजों से पहले सियासी हलचल : PM मोदी से मिलने पहुंचे गोवा के मुख्यमंत्री सावंत, जानिए क्या है मुलाकात के मायने

पीएम से मुलाकात के बाद प्रमोद सावंत ने कहा कि उनकी प्रधानमंत्री से चुनावों को लेकर चर्चा हुई है। उन्होंने दावा किया कि गोवा में हम अधिकतम सीटों पर जीत दर्ज करने जा रहे हैं। हम राज्य में अपने सहयोगियों के साथ एक बार फिर सरकार बनाने जा रहे हैं।

पणजी : 10 मार्च को आने वाले नतीजों से पहले गोवा (Goa) में सियासी हलचल बढ़ गई है। मेल मुलाकातों का दौर शुरू हो गया है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) दिल्ली पहुंचे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से मुलाकात की। माना जा रहा है कि सोमवार को आए एग्जिट पोल्स पर दोनों नेताओं के बीच चर्चा हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सावंत ने गोवा में सत्ता बनाए रखने की पार्टी की संभावनाओं के बारे में पीएम को जानकारी दी।

मुलाकात के बाद क्या बोले प्रमोद सावंत
पीएम से मुलाकात के बाद प्रमोद सावंत ने कहा कि उनकी प्रधानमंत्री से चुनावों को लेकर चर्चा हुई है। उन्होंने दावा किया कि गोवा में हम अधिकतम सीटों पर जीत दर्ज करने जा रहे हैं। हम राज्य में अपने सहयोगियों के साथ एक बार फिर सरकार बनाने जा रहे हैं।

Latest Videos

इसे भी पढ़ें-Assembly Election 2022 Exit Poll में बीजेपी को जबर्दस्त फायदा, AAP की भी बनेगी सरकार, कांग्रेस साफ!

मुझे मुख्यमंत्री बनने का मौका मिलेगा
सावंत ने कहा कि मुझे लगता है कि एक बार फिर से मुझे सेवा यानी मुख्यमंत्री के रूप में काम करने का मौका दिया जाएगा । अगर पार्टी ने ऐसा कहा है तो यह जरूर होगा। हमारी पार्टी जैसा कहती है वैसा ही करती भी है। प्रमोद सांवत ने कहा दावा किया कि राज्य में भाजपा को 20 से ज्यादा सीटें मिलने जा रही है। सभी एग्जिट पोल भाजपा को ही बहुमत दिखा रहे हैं। मुझे विश्वास है कि लोग बीजेपी को बहुमत देंगे और फिर से एक बार हम सरकार बनाएंगे।

क्या कहता है एग्जिट पोल
गोवा के लिए एग्जिट पोल (Goa Exit Poll 2022) के आंकड़ें के अनुसार बीजेपी (BJP) और कांग्रेस पार्टी गठबंधन (Congress Alliance) के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। निर्दलीय और अन्य का किंगमेकर बनना तय माना जा रहा है। खासकर टीएमसी गठबंधन (TMC Alliance) को एग्जिट पोल्स 5 से 9 सीटें मिलने का अनुमान जता रहे हैं। माना जा रहा है कि टीएमसी गठबंधन सरकार बनाने में अहम भूमिका निभा सकती है। 

इसे भी पढ़ें-Goa Exit Poll 2022: एग्जिट पोल में किसी को नहीं मिला पूर्ण बहुमत, टीएमसी गठबंधन बन सकती है किंगमेकर

इसे भी पढ़ें-चुनावी नतीजों से पहले कांग्रेस हाइकमान की बैठक, 2017 जैसा हाल ना हो, इसलिए राहुल गांधी ने बनाई आगे की रणनीति

Share this article
click me!

Latest Videos

Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
महाराष्ट्र में सत्ता का खेल: एकनाथ शिंदे का इस्तीफा, अगला सीएम कौन?
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद