गुजरात चुनाव: आम आदमी पार्टी ने जारी की कैंडिडेट्स की 5वीं लिस्ट, अब तक 53 उम्मीदवार घोषित

गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान अभी तक नहीं हुआ है लेकिन राजनीतिक पार्टियों ने गुजरात में चुनावी बिगुल बजा दिया है। सत्तारूढ़ भाजपा के साथ ही आम आदमी पार्टी ने प्रचार अभियान शुरू कर दिया है।

गुजरात. गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान अभी तक नहीं हुआ है लेकिन राजनीतिक पार्टियों ने गुजरात में चुनावी बिगुल बजा दिया है। सत्तारूढ़ भाजपा के साथ ही आम आदमी पार्टी ने प्रचार अभियान शुरू कर दिया है। आम आदमी पार्टी ने तो सूबे के कई विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा भी कर दी है। इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी ने रविवार को उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी की।  पांचवी सूची में 12 उम्मीदवारों के नाम है।

गुजरात आप के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने 12 उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी करते हुए कहा कि पार्टी इसलिए जल्द से जल्द प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर रही है, ताकि उन्हें जनता के बीच जाने का पर्याप्त समय मिल सके। उन्होंने आगे कहा कि पार्टी का प्लान है कि चुनाव की तारीखों की घोषणा होने से पहले ही सभी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी जाए। गोपाल इटालिया ने कहा कि मुख्यमंत्री के चेहरे का खुलासा बाद में किया जाएगा।

Latest Videos

 

अब तक घोषित हो चुके 53 प्रत्याशी 
गुजरात विधानसभा चुनाव-2022 के लिए आम आदमी पार्टी ने अब तक 53 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है। आम आदमी पार्टी इससे पहले गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की चौथी सूची में 12 नामों की घोषणा कर चुकी है।  इससे पहले पार्टी ने तीन सूचियों में कुल मिलाकर 41 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए थे। आम आदमी पार्टी के नेता लगातार गुजरात के दौरे पर जा रहे हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के अलावा दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी गुजरात में रैली और बैठकें कर चुके हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र के चुनावों में अडानी का बहुत बड़ा हाथ था उसने चुनावों में BJP की मदद की: खड़गे
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा