गुजरात विधानसभा चुनाव: BJP ने जारी की 6 उम्मीदवारों वाली अंतिम लिस्ट, सभी सीटों पर घोषित हुए प्रत्याशी

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपने 6 और उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है। इससे पहले भाजपा ने एक लिस्ट जारी कर 160 प्रत्याशियों की घोषणा की थी। भाजपा अब सभी सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर चुकी है।

अहमदाबाद(Gujrat). गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपने 6 और उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है। इससे पहले भाजपा ने एक लिस्ट जारी कर 160 प्रत्याशियों की घोषणा की थी। भाजपा अब सभी सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर चुकी है। पार्टी की तरफ से शनिवार को जो लिस्ट जारी की गई है, उसमें सौराष्ट्र से चार और दक्षिण गुजरात की दो सीटों के नाम शामिल हैं। 

गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात के सभी सीटों पर अपने कैंडीडेट्स के नामों का ऐलान कर चुकी है। 10 नवंबर को 160 उम्मीदवारों वाली  पहली लिस्ट जारी की गई थी। पहली लिस्ट में सीएम भूपेंद्र पटेल को घाटलोडिया विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं, टीम इंडिया के क्रिकेटर रविंद्र जड़ेजा की पत्नी रिवाबा को जामनगर नॉर्थ से टिकट दिया गया है। पहली सूची में 14 महिलाओं को टिकट मिला है। पार्टी ने इस बार 69 मौजूदा विधायकों को टिकट दिया है, जबकि 30 लोगों का टिकट कट गया है।

Latest Videos

 

इन 6 सीटों पर हुई प्रत्याशियों की घोषणा 
बता दें कि बीजेपी ने शनिवार को धोराजी, खंभालिया, कुतियाना, भावनगर पूर्व, डेडियापाड़ा और चौर्यासी सीट पर भाजपा ने प्रत्याशी ने नामों का ऐलान किया। धोराजी से महेन्द्रभाई पडालिया, खम्भालिया से मुलुभाई बेरा, कुतियाना से ढेललिबेन ओडेदरा, भावनगर पूर्व से सेजल राजीव पांड्या, डेडियापाड़ा से हितेश देवजी वसावा और चौर्यासी से संदीप देसाई बीजेपी के उम्मीदवार होंगे। 182 विधानसभा सीटों वाले गुजरात में दो चरणों 1 और 5 दिसंबर को मतदान होगा। नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे।

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा