गुजरात चुनाव 2022: बीजेपी ने जारी की 12 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट, अल्पेश ठाकोर की बदल दी सीट

Published : Nov 15, 2022, 08:44 AM ISTUpdated : Nov 15, 2022, 08:46 AM IST
गुजरात चुनाव 2022: बीजेपी ने जारी की 12 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट, अल्पेश ठाकोर की बदल दी सीट

सार

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है। इस चौथी लिस्ट में 12 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं इसमें पार्टी ने अल्पेश ठाकोर की सीट बदल दी गई है।

अहमदाबाद(Gujrat). गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है। इस चौथी लिस्ट में 12 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं इसमें पार्टी ने अल्पेश ठाकोर की सीट बदल दी गई है। अब अल्पेश ठाकोर को गांधीनगर दक्षिण से प्रत्याशी बनाया गया है, इसके पूर्व अल्पेश ठाकोर को राधनपुर सीट से टिकट दिया गया था लेकिन अब राधनपुर से लविंगजी ठाकोर को प्रत्याशी बनाया गया है। 

भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात चुनाव के लिए 179 उम्मीदवारों के नाम जारी किए हैं। गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार शाम को बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की है। भारतीय जनता पार्टी ने चौथी लिस्ट में 12 प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं। गांधीनगर उत्तर से रीताबेन पटेल को उम्मीदवार बनाया गया है। आपको बता दें कि भाजपा ने रविवार (13 नवंबर) को भी गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए एक उम्मीदवार की घोषणा की थी जिसमें वधावन सीट से जगदीश भाई मकवाना को मैदान में उतारने का ऐलान किया गया था। 

अब तक जारी किए गए 179 उम्मीदवारों के नाम 
बीजेपी ने बीते सप्ताह गुरुवार को गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए 182 सीटों में से 160 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। 160 उम्मीदवारों की पहली सूची में 14 महिलाएं, 13 अनुसूचित जाति से, 24 अनुसूचित जनजाति से थे। जबकि 69 उम्मीदवार ऐसे हैं जिन्हें दोहराया गया है। भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात चुनाव के लिए अब तक 179 उम्मीदवारों के नाम जारी किए हैं। 

PREV

Recommended Stories

Indigo: इंडिगो ने रिफंड किए 610 करोड़, 6 दिन में ट्रैक पर लौटीं 1650 फ्लाइट्स
मुस्लिम विधायक हुमायूं कबीर ने खाई कसम, नई पार्टी बना ममता को करेंगे सत्ता से बेदखल