
गांधीनगर। Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव में सातवीं बार सत्ता हासिल करने के लिए प्रयासरत भाजपा ने अपने मुख्यमंत्री उम्मीदवार पर भी मुहर लगा दी है। दरअसल, अमित शाह ने सोमवार को एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि 8 दिसंबर को आने वाले रिजल्ट में अगर भाजपा को जीत मिलती है, तो मौजूदा सीएम भूपेंद्र पटेल ही अगले सीएम होंगे। अमित शाह के इस खुलासे के बाद राज्य में सीएम पद को लेकर लग रहे कयासों पर विराम लग गया है।
बता दें कि भाजपा ने इस बार गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए 160 उम्मीदवारों के नाम वाली पहली सूची गुरुवार, 10 नवंबर को जारी कर दी थी। इस सूची में भूपेंद्र पटेल का नाम सबसे उपर था। गुजरात चुनाव के लिए पार्टी के उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप देने के लिए बुधवार को दिल्ली में पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी। पार्टी मुख्यालय पर आयोजित इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे।
सीएम को मिला घाटलोढिया से टिकट
भाजपा ने 160 उम्मीदवारों वाली पहली सूची में ही मौजूदा सीएम के नाम का ऐलान कर दिया था। पार्टी ने भूपेंद्र पटेल को घाटलोढिया विधानसभा सीट से मैदान में उतारा है। वहीं, कांग्रेस ने उनके मुकाबले के लिए इस सीट से एमी याग्निक को टिकट दिया है। पार्टी ने पिछले सीएम विजय रुपाणी को इस बार टिकट नहीं दिया, क्योंकि एक दिन पहले ही रुपाणी ने खत लिख कर बताया था कि वे चुनाव नहीं लड़ेंगे। ऐसे में पार्टी ने उनकी सीट राजकोट पश्चिम से डॉक्टर दर्शिता शाह को दिया है। क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा को जामनगर उत्तर से टिकट दिया गया है। इसके अलावा, गांधीधाम से मालती बेन माहेश्वरी को और वीरमगाम से हार्दिक पटेल को टिकट दिया गया है।भाजपा ने मोरबी में मौजूदा विधायक बृजेश का टिकट काटकर इस बार पूर्व विधायक कांतिलाल अमृत्य को उम्मीदवार बनाया है।
1 दिसंबर को है पहले चरण की वोटिंग
बता दें कि इस बार गुजरात विधानसभा चुनाव में पहले चरण की वोटिंग प्रक्रिया के लिए गजट नोटिफिकेशन 5 नवंबर को और दूसरे चरण की वोटिंग प्रक्रिया के लिए 10 नवंबर को जारी होगा। स्क्रूटनी पहले चरण के लिए 15 नवंबर को होगी, जबकि दूसरे चरण के लिए 18 नवंबर की तारीख तय है। नाम वापसी की अंतिम तारीख पहले चरण के लिए 17 नवंबर और दूसरे चरण के लिए 21 नवंबर निर्धारित की गई है। पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया 14 नवंबर अंतिम तारीख होगी, जबकि दूसरे चरण के लिए नामाकंन प्रक्रिया की अंतिम तारीख 17 नवंबर होगी। राज्य में पहले चरण की वोटिंग 1 दिसंबर को होगी, जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 5 दिसंबर को होगी। वहीं, मतगणना दोनों चरणों की 8 दिसंबर को होगी और संभवत: उसी दिन देर रात तक अंतिम परिणाम जारी हो जाएंगे।
अजीब उलझन में ये 11 विधायक, खुद का टिकट भी कट सकता है.. बेटे-बेटी के लिए भी नहीं मांग पाएंगे