गुजरात में सर्दियों के बीच चुनावी गरमाहट, PM मोदी के समर्थन में BJP का प्रचार करने विदेशों से आए NRI

PM मोदी के बुलावे पर प्रचार के लिए सैडकों की संख्या में NRI भारत आ रहे हैं। वह सर्द मौसम में रिश्तों में गरमाहट लाते अपनो के बीच जाकर डोर टू डोर प्रचार का जिम्मा संभाले हुए हैं।

अहमदाबाद(Gujrat). गुजरात मे  सर्दियों के बीच चुनावी बिसातें बिछने लगी हैं। PM मोदी के बुलावे पर प्रचार के लिए सैडकों की संख्या में NRI भारत आ रहे हैं। वह सर्द मौसम में रिश्तों में गरमाहट लाते अपनो के बीच जाकर डोर टू डोर प्रचार का जिम्मा संभाले हुए हैं।

नवंबर से फरवरी तक का सीजन नान रेसिडेंसियल इंडियन (NRI) पर्यटन के लिए अहम माना जाता है। ऐसे में हजारों अनिवासी भारतीय अपनों से मिलने के साथ चुनावी माहौल का भी लुत्फ उठा रहे हैं। करीब 25 हजार NRI प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व भाजपा के प्रचार में उतरे हैं। NRI गुजरातियों में प्रधानमंत्री मोदी काफी लोकप्रिय हैं और यही कारण है कि हर चुनाव में हजारों NRI गुजरात में उनके समर्थन में प्रचार के लिए आते हैं।

Latest Videos

अमेरिका से आए सबसे अधिक लोग

अमेरिका से आए सबसे अधिक NRI गुजरात में भाजपा के लिए प्रचार में उतरे हैं। भाजपा के अनिवासी भारतीय संगठन के बुलावे पर कनाडा, ब्रिटेन, आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, अफ्रीकी देशों से भी एनआरआइ यहां पहुंचे हैं। NRI लगातार BJP के प्रचार में दिन रात जोर लगाए हुए हैं।

गुजरात चुनाव में टिकी होती है पूरी दुनिया की निगाहें- सोमपुरा

विदेश संपर्क विभाग के संयोजक दिगंत सोमपुरा बताते हैं कि जब भी गुजरात में चुनाव होते हैं तो दुनिया भर के लोगों की निगाहें उस पर टिकी होती हैं। न्यूजीलैंड से आए एक NRI ने कहा कि हम अपने गांव, अपने दोस्तों के बीच जाकर लोगों से वोट करने की अपील कर रहे हैं।

सभी पार्टियों ने कसी कमर, लगातार चल रहा प्रचार

गुजरात चुनाव प्रचार में सभी प्रमुख पार्टियों ने कमर कस ली है। सभी पार्टियों ने अपने स्टार प्रचारकों को चुनावी मैदान में प्रचार के लिए उतार दिया है। लगातार जनसभाएं हो रही हैं। गृहमंत्री अमित शाह ने बीजेपी के चुनाव प्रचार की कमान संभाल लिया है। गुजरात चुनाव में योगी आदित्यनाथ, जेपी नड्डा, शिवराज सिंह चौहान समेत तमाम बड़े नेता BJP की ओर से प्रचार अभियान में लगे गए हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव के पहले क्यों राहुल गांधी ने महाराष्ट्र की जनता से मांगी माफी #Shorts
New CJI Sanjiv Khanna ने दिखाए तेवर, जानें क्यों वकील को फटकारा । Supreme Court
कौन हैं माइक वाल्ट्ज, बनें डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार । Donald Trump । Mike Waltz
वाह रे कैमराजीवी! फोटो का चक्कर और पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कार्यकर्ता को मारी लात #Shorts
जानें महाकुंभ मेला की शुरुआत से लेकर शाही स्नान तक की सभी डेट । Maha Kumbh Mela 2025