
शिमला(Himachal Pradesh). हिमाचल प्रदेश में चुनावी सरगर्मियां जोरों पर हैं। सभी दल एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाने में जुटे हुए हैं। हिमाचल चुनाव में चुनाव आयोग ने विवादित बयानबाजी के मामले में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को नोटिस जारी किया है। कांग्रेस ने प्रचार अभियान के दौरान सीएम योगी के बयान को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत की थी।
जानकारी के मुताबिक कांग्रेस के लीगल डिपार्टमेंट के कार्यकारी अध्यक्ष प्रणय कुमार ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत की थी। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि हमीरपुर के बड़सर में योगी ने संबोधन के दौरान समुदाय विशेष को प्रभावित करने को लेकर बयान दिया था। इस दौरान कांग्रेस ने भाजपा पर ध्रुवीकरण का आरोप लगाया है। आरोप है कि योगी का ये बयान हिमाचल प्रदेश चुनाव को प्रभावित कर सकता है।
बीजेपी के आईटी डिपार्टमेंट पर सरकारी मशीनरी के दुरुयोग का आरोप
कांग्रेस के लीगल डिपार्टमेंट के कार्यकारी अध्यक्ष प्रणय कुमार ने बीजेपी के आईटी सेल पर सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि अब तक भाजपा के खिलाफ 110 शिकायतें चुनाव आयोग को दी गई है। लेकिन कार्रवाई नही हुई है।
चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर कांग्रेस ने उठाए सवाल
हिमाचल कांग्रेस विधि विभाग ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल खड़े किए हैं। कांग्रेस विधि विभाग के अध्यक्ष आईएन मेहता ने कहा कि अब तक हमारी पार्टी 100 से ज्यादा शिकायतें चुनाव आयोग को सौंप चुकी है। चुनाव आयोग न के बराबर ही कार्रवाई कर रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग केंद्र और प्रदेश सरकार के दबाव में काम कर रहा है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.