
शिमला। Himachal Pradesh Assembly Election 2022: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार, 5 नवंबर को सोलन में रैली की। यहां उन्होंने विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए कहा कि सोलन ने मुझे खिलाया भी है और खूब सिखाया भी है। मैं सोलन का डबल कर्जदार हूं।
प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को पहले मंडी जिले के सुंदर नगर में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। इसके बाद उन्होंने सोलन के ठोडो मैदान में विजय संकल्प रैली को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का मतलब भ्रष्टाचार, स्वार्थ की राजनीति और भाई-भतीजावाद है। उन्होंने आम आदमी पार्टी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग खुद को कट्टर ईमानदार कहते हैं, मगर सबसे बड़े भ्रष्टाचारी ये ही लोग हैं। ये लोग ही देश और समाज को तोड़ने की साजिशें रचते हैं।
12 नवंबर को वोटिंग, 8 दिसंबर को काउंटिंग
बता दें कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में नामांकन और नाम वापसी का दौर पूरा हो चुका है। यहां 68 विधानसभा सीटों के लिए कुल 786 उम्मीदवार ने पर्चा भरा था। मगर अब मैदान में 412 प्रत्याशी ही बचे हैं। 84 के पर्चे रिजेक्ट हो गए। वहीं 113 ने उम्मीदवारों ने नाम वापस ले लिया था। इस बार एक चरण में वोटिंग होगी। चुनाव प्रचार अभियान 10 नवंबर को शाम पांच बजे खत्म हो जाएगा। इसके बाद मतदान 12 नवंबर को है, जबकि मतगणना 8 दिसंबर को होगी। इसमें भाजपा और कांग्रेस के साथ-साथ इस बार आम आदमी पार्टी ने भी सभी 68 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए हैं।
इस राज्य में हर 5 साल में सरकार बदलने का ट्रेंड, क्या 'बागी' बनेंगे किंगमेकर?
भाजपा चाहेगी कुर्सी बची रहे.. जानिए कितनी, कब और कहां रैली के जरिए मोदी करेंगे जयराम ठाकुर की मदद
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.