
सोलन( Himachal Pradesh). हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां जोरों पर हैं। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की एक रैली में बवाल हो गया। हिमाचल प्रदेश के सोलन में आयोजित केजरीवाल के रोड शो में मारपीट और हंगामा हो गया, जिसके चलते अरविंद केजरीवाल को अपना भाषण बीच में छोड़कर दिल्ली वापस लौटना पड़ा।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को हिमाचल प्रदेश के सोलन में आप के संयोजक व दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की एक रैली आयोजित की गई थी। बताया जा रहा है कि जब सोलन में केजरीवाल का रोड-शो चल रहा था तभी उनके सामने कुछ लोग मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे। इस पर AAP कार्यकर्ता नारे लगाने वालों से भिड़ गए। फिर दोनों ओर से जमकर लात-घूंसे चले। मारपीट के बीच स्थिति यह बनी कि केजरीवाल को बीच में ही भाषण छोड़कर वापस।दिल्ली लौटना पड़ा।
मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे लोग
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल सोलन शहर में पुराने DC ऑफिस से खुली गाड़ी में सवार होकर रोड-शो के लिए निकले थे। उनके साथ शिमला संसदीय क्षेत्र की 17 विधानसभा सीटों के पार्टी के उम्मीदवार और कार्यकर्ता भी थे। खुली गाड़ियों में उनका रोड शो पुराने बस स्टैंड पहुंचा, जहां केजरीवाल ने भाषण देना शुरू ही किया था कुछ लोग केजरीवाल मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे।
आप कार्यकर्ताओं और नारे लगाने वालों में जमकर मारपीट
अपने शीर्ष नेता के सामने मुर्दाबाद के नारे लगते देख आप कार्यकर्ता भी आक्रोशित हो उठे। जिसके बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नारे लगाने वालों को पीटते हुए धक्के देना शुरू कर दिया। इसके बाद दोनों ओर से जमकर लात-घूंसे चलने लगे।
पुलिस ने नारेबाजी कर रहे लोगों को भगाया
माहौल खराब होता देख पुलिस ने बीच-बचाव करते हुए नारेबाजी करने वालों को रोड-शो से हटा दिया। लेकिन इसी दौरान केजरीवाल ने यह कहते हुए अपना भाषण बंद कर दिया कि अगर किसी को गुंडागर्दी ही करनी है तो वह भाजपा या कांग्रेस के पास चले जाएं। आम आदमी पार्टी अब हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ गुजरात में भी पूरे दमखम के चुनावी मैदान में है। लेकिन इन दोनों राज्यों के कई स्थानों से केजरीवाल के विरोध की खबरें भी सामने आती रही है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.