मणिपुर विधानसभा चुनाव : 10 मार्च को जब पेटियां खुलेगी तो असली रिजल्ट बाहर आ जायेगा। इस बीच विभिन्न एजेंसियों ने एग्जिट पोल के आंकड़े जारी कर दिए हैं। इसमें देखिए किस के आंकड़े में कौन सरकार बना रहा है।
नई दिल्ली। मणिपुर में दो चरणों 28 फरवरी और 5 मार्च को मतदान संपन्न हो चुका है। इस राज्य में 60 विधानसभा सीटें हैं। साल 2017 में कांग्रेस को सबसे अधिक सीटें मिलने के बावजूद मणिपुर में बीजेपी ने निर्दलीय को साथ मिलाकर सरकार बनाई थी। वहीं मणिपुर में चुनाव संपन्न हो चुके हैं। उम्मीदवारों की भाग्य मतपेटियों में बंद हो चुका है, 10 मार्च को जब पेटियां खुलेगी तो असली रिजल्ट बाहर आ जायेगा। इस बीच विभिन्न एजेंसियों ने एग्जिट पोल के आंकड़े जारी कर दिए हैं। इसमें देखिए किस पार्टी के आंकड़े बेहतर हैं, कौन सा दल सरकार बना रहा है।
ये भी पढ़ें- UP Exit Poll 2022: यूपी चुनाव में BSP को मिल रहीं 7-15 सीटें, सुस्त पड़ी हाथी की रफ्तार
देखें 2022 के एग्जिट पोल के नतीजे-
ABP C Voter का एग्जिट पोल
ABP C Voter के एग्जिट पोल के मुताबिक मणिपुर में बीजेपी को 23-27 सीटों पर जीत मिल सकती है। । वहीं, कांग्रेस को 12 से 16 सीटें मिलती हुई दिखाई दे रही हैं। एनआरपी को 10 से 14 सीटें मिलती हुई दिखाई दे रही हैं। वहीं NPF को 3-7 सीटें मिलती दिख रही हैं।
ये भी पढ़ें- Punjab Exit Poll 2022 LIVE: सभी सर्वे रिपोर्ट में आप को बहुमत का अनुमान, विपक्ष में
इंडिया टुडे - एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल
बीजेपी के लिए 33-43 सीटों की भविष्यवाणी; कांग्रेस 4-8 सीटें, अन्य 10-23 सीटें जीत सकती है। मणिपुर विधानसभा चुनाव (Manipur vidhan sabha chunav) के Exit Poll जारी कर दिए गए हैं। अनुमानों के मुताबिक मणिपुर में बीजेपी की सरकार बन रही है। एग्जिट पोल में बीजेपी 41% वोट प्रतिशत के साथ 33-43 सीटों पर काबिज हो सकती है। कांग्रेस को 18 फीसदी वोट ही मिले हैं। इससे वह 4-8 सीटों पर सिमट सकती है। वहीं एनपीएफ को 16% वोट के साथ 4-8 सीटें मिल सकती हैं। एनपीपी भी 8% वोट के साथ 4-8 सीटों पर जीत सकती है।
ये भी पढ़ें- Goa Exit Poll 2022 LIVE : एग्जिट पोल में किसी को नहीं मिला पूर्ण बहुमत, टीएमसी गठबंधन बन सकती है किंगमेकर
Zee News-DESIGNBOXED का एग्जिट पोल
Zee News-DESIGNBOXED के एग्जिट पोल के मुताबिक मणिपुर में बीजेपी की सरकार बनाने के आसार दिखाई दे रहा है। बीजेपी को 32 से 38 सीटें मिलती दिख रही है। वहीं, कांग्रेस के खाते में कांग्रेस- 12 से 17 सीटें जाती हुई दिखाई दे रही हैं। एनपीपी- 02 से 04, एनपीएफ- 03 से 05 और अन्य को 02 से 05 सीटें मिल सकती हैं।
ये भी पढ़ें- Manipur exit poll 2022 : एग्जिट पोल में खिल रहा कमल, देखें कितने पीछे छूटी कांग्रेस, अन्य का खाता
News18 पंजाब P-MARQ एग्जिट पोल
News18 पंजाब P-MARQ एग्जिट पोल में बीजेपी को 27-31 सीटें, कांग्रेस को 11-17 सीटें मिलने का अनुमान है।
जन की बात
India News-Jan Ki Baat- मणिपुर एग्जिट पोल के नतीजे लाइव: बीजेपी को 23-28 सीटें मिलने की संभावना, कांग्रेस को 10-14 सीटें मिल सकती है।एनपीपी 7 - 8 , एनपीएफ 5 - 8 और अन्य 8 - 9 सीटें मिल सकती हैं।
इंडिया टीवी -ग्राउंड जीरो रिसर्च
बीजेपी 23-28 सीटें जीत सकती है, कांग्रेस को 10-14 सीटें मिल सकती हैं ।
रिपब्लिक-पी मार्क्यू के आंकड़े
भाजपा 27-31
कांग्रेस 11-17
एनपीपी 6-10
अन्य 3-7
साल 2017 की स्थिति
साल 2017 के मणिपुर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के सबसे अधिक 28 सीटों पर उम्मीदपार जीते थे। वहीं, बीजेपी को कुल 21 सीटें मिली थीं, बावजूद इसके बीजेपी ने निर्दलीयों और कांग्रेस के बागियों विधायकों को अपने खेमे में करके सरकार बना ली थी। 2017 के चुनाव में एनपीएफ ने 4, एनपीईपी ने 4, टीएमसी ने 1, निर्दलीय ने 1 सीट पर जीत हासिल की थी।
2017 में मणिपुर के एग्जिट पोल का हाल
सर्वे एजेंसी बीजेपी कांग्रेस एनपीएफ अन्य
C-वोटर 28 20 0 12
एक्सिस 16-22 30-36 0 0
इंडिया टुडे 0 0 0 0
टुडेज चाणक्य 0 0 0 0
ABP न्यूज 0 0 0 0
घोषित परिणाम (ECI) 21 28 0 11
एग्जिट पोल कैसे तैयार करते हैं?
मतदान कर पोलिंग बूथ से निकल रहे वोटर्स से पूछकर कि उन्होंने किसको वोट दिया है, एग्जिट पोल तैयार किए जाते हैं। चूंकि वोटर्स से सवाल पोलिंग स्टेशन से बाहर निकलते वक्त होता है इसलिए ऐसे सर्वे Exit Poll कहलाते हैं।
मणिपुर चुनाव 2022 की हर बड़ी सीट का ग्राउंड रिपोर्ट, हर बड़े मुद्दे पर एक्सपर्ट एनालिसिस, बड़े नेता का इंटरव्यू, इलेक्शन बुलेटिन, हॉट सीट्स का हाल, कैंडिडेट की प्रोफाइल और उनकी लाइफ स्टाइल, बाहुबलियों का हाल...Asianetnews Hindi पर 360 डिग्री कवरेज के साथ पढ़ें ...