भाजपा ने अपने घोषणापत्र में सभी वर्गो पर फोकस किया है। इसमें बुनियादी ढांचा, स्वास्थ्य और शिक्षा प्राथमिकता में है। पार्टी ने वादा किया है कि राज्य में सरकार बनने पर वरिष्ठ नागरिकों को हर महीने मिलने वाला पेंशन 200 रुपये से बढ़ाकर एक हजार रुपए किया जाएगा।
इंफाल : मणिपुर विधानसभा चुनाव (Manipur Chunav 2022) के लिए बीजेपी (BJP) ने गुरुवार को अपना मैनिफेस्टो जारी किया। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने भारतीय जनता पार्टी का विजन बताया और कहा कि मणिपुर ने पिछले पांच साल में बड़ा परिवर्तन देखा है। मणिपुर ने अस्थिरता से स्थिरता और स्थिरता से विकास की बड़ी छलांग लगाई है। बता दें कि इस घोषणापत्र के साथ ही पार्टी ने अपना रिपोर्ट कार्ड भी पेश किया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि सिर्फ बीजेपी ही ऐसी पार्टी है जिसने रिपोर्ट कार्ड जारी किया है, बाकी कोई पार्टी ऐसा नहीं करती।
सभी वर्गों पर फोकस
भाजपा ने अपने घोषणापत्र में सभी वर्गो पर फोकस किया है। इसमें बुनियादी ढांचा, स्वास्थ्य और शिक्षा प्राथमिकता में है। पार्टी ने वादा किया है कि राज्य में सरकार बनने पर वरिष्ठ नागरिकों को हर महीने मिलने वाला पेंशन 200 रुपये से बढ़ाकर एक हजार रुपए किया जाएगा। पीएम किसान के तहत किसानों को वित्तीय सहायता भी 6,000 रुपए से बढ़ाकर 8,000 रुपए करने का एलान किया गया है। जेपी नड्डा ने कहा कि उनका घोषणापत्र मणिपुर में जो पार्टी काम करने जा रही है, उसके बारे में अगले पांच साल के लिए प्रतिबद्धता है।
इसे भी पढ़ें-Manipur Election 2022: पंजाब और उत्तराखंड के बाद अब मणिपुर में भी चुनाव टालने की मांग, जानिए क्यों
मुफ्त LPG, छात्राओं को स्कूटी
घोषणापत्र में पीएम उज्ज्वला लाभार्थियों को 2 मुफ्त LPG सिलेंडर देने का वादा किया गया है। महिलाओं और गरीबों का सशक्तिकरण की भी बता कही गई है। पार्टी ने ऐलान किया है कि कॉलेज जाने वाली सभी मेधावी लड़कियों को मुफ्त स्कूटी दी जाएगी। महिलाओं, युवाओं, किसानों का सशक्तिकरण हमारा फोकस क्षेत्र है। नड्डा ने कहा कि हम वंचितों, गरीबों और जरूरतमंदों की मदद को भी आगे बढ़ा रहे हैं। मणिपुर में सभी मछुआरों को 5 लाख रुपये का मुफ्त दुर्घटना बीमा प्रदान किया जाएगा। EWS और पिछड़े वर्ग की लड़कियों को उनकी शिक्षा और विकास के लिए 25,000 रुपए का प्रोत्साहन मिलेगा। हम 12वीं कक्षा पास करने वाले सभी मेधावी छात्रों को मुफ्त लैपटॉप भी प्रदान करेंगे। हम यह सुनिश्चित करने के लिए मणिपुर में एक एम्स खोलेंगे कि लोगों को इलाज के लिए गुवाहाटी या कोलकाता जाने की जरूरत नहीं है। आयुष्मान भारत और सीएमएचटी का 100 प्रतिशत कवरेज सुनिश्चित किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें-मुख्यमंत्री से भिड़ने वाली यह पुलिस अफसर लड़ने जा रहीं विधानसभा चुनाव, IPS की वर्दी छोड़ यूं बन गईं राजनेता
घोषणापत्र में ये भी
नड्डा ने बताया कि इस घोषणापत्र में 1.2 लाख आकांक्षाओं को इकट्ठा किया गया है और सभी वर्गों के साथ चर्चा की गई है। उन्होंने कहा कि राज्य पहले नाकाबंदी के लिए जाना जाता था, लेकिन अब विकास, शांति, समृद्धि और आगे आने के लिए जाना जाता है। हाल के वर्षों में राज्य में काफी बदलाव आया है यह अब खेल के लिए भी जाना जाता है।
इसे भी पढ़ें-मणिपुर के पार्टियों के साथ EC की मीटिंग, वैक्सीनेशन और कोविड पर होगी चर्चा
इसे भी पढ़ें-Manipur Assembly Elections की तारीखों में बदलाव, फर्स्ट फेज की वोटिंग 28 फरवरी तो सेकेंड फेज 5 मार्च को