बीड़ में बहन से चुनावी जंग लड़ रहे हैं मुंडे, आरोप लगाया- PM की रैली से लोगों को हुई परेशानी

Published : Oct 17, 2019, 07:43 PM IST
बीड़ में बहन से चुनावी जंग लड़ रहे हैं मुंडे, आरोप लगाया- PM की रैली से लोगों को हुई परेशानी

सार

राकांपा नेता धनंजय मुंडे परली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा नेता पंकजा मुंडे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। दोनों आपस में रिश्तेदार भी हैं।  

बीड़. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के कारण महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) ने गुरुवार को परली इलाके में कुछ देर के लिए बस सेवाएं रोक दी थी। इस पर आपत्ति जताते हुए राकांपा नेता धनंजय मुंडे ने कहा कि इससे जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

राकांपा नेता धनंजय मुंडे परली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा नेता पंकजा मुंडे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। दोनों आपस में रिश्तेदार भी हैं।

राज्य विधान परिषद में विपक्ष के नेता धनंजय मुंडे ने कहा, “प्रधानमंत्री की एक घंटे की रैली के लिए एमएसआरटीसी ने सुबह पांच बजे से दोपहर बाद तीन बजे तक के लिए सेवाएं रोक दी। इससे स्थानीय लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।’’

उन्होंने एक बयान में कहा कि परली से अंबजोगाई और लातूर की ओर वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई है जिससे मरीज परेशान हैं। परीक्षा देने वाले छात्रों को भी मुश्किल हुई।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)
 

PREV

Recommended Stories

'ये अयोध्या नहीं जो बाबरी को कोई हाथ लगा दे', हुमायूं कबीर ने फिर उगला जहर
हिजाब विवाद: Giriraj Singh और Mehbooba Mufti में सियासी जंग!