UP में 4th phase का मतदान कराने जा रहे CISF जवानों से भरी बस खाई में गिरी, लखीमपुर खीरी में लगी थी ड्यूटी

बस पलटने के बाद मौके चीख पुकार मच गयी और स्थानीय लोगों ने इस हादसे की सूचना पुलिस को दी। हालांकि, पुलिस के पहुंचने के पहले खुद सीआईएसएफ जवानों ने मोर्चा संभाल लिया और फंसे साथियों को निकालना शुरू कर दिया।

सीतापुर। यूपी (UP Assembly Election 2022)  में चौथे चरण के मतदान (fourth phase voting)  के लिए ड्यूटी करने जा रहे केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के जवानों से भरी एक बस खाई में गिर गई। ओवरटेक करते समय अनियंत्रित होकर खाई में गिरी बस में 39 जवान सवार थे। इस दुर्घटना में 15 जवान घायल हुए हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना सीतापुर-लखीमपुर खीरी मार्ग की है। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के बाद बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया। 

चुनाव कराने के लिए जा रहे थे जवान

Latest Videos

सीआईएसएफ के 39 जवान शिकोहाबाद से विधानसभा चुनाव की ड्यूटी खत्म करके बस से लखीमपुर खीरी जा रहे थे। यहां चौथे चरण का मतदान होना है। इसी दौरान सीतापुर लखीमपुर मार्ग पर देर शाम ट्रैक्टर को ओवरटेक करते समय बस अनियंत्रित हो गयी और निर्माणाधीन ओवरब्रिज के पास जाकर खाई में पलट गयी। बस पलटने के बाद मौके चीख पुकार मच गयी और स्थानीय लोगों ने इस हादसे की सूचना पुलिस को दी। हालांकि, पुलिस के पहुंचने के पहले खुद सीआईएसएफ जवानों ने मोर्चा संभाल लिया और फंसे साथियों को निकालना शुरू कर दिया। कुछ ही देर में पुलिस ने राहत व बचाव कार्य शुरू किया। उधर, इस दुर्घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया है।

साथियों को निकाला और संभाल ली जिम्मेदारी

बस पलटने के बाद सीआइएसएफ के जवानों ने खुद ही जिम्मेदारी संभाल ली। जवानों ने ही घायल साथियों और बस में रखे सामान को बाहर निकाला। सड़क पर पहुंचकर सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल ली। सूचना के बाद भी पुलिस देर से पहुंची। हरगांव थाने के प्रभारी बृजेश त्रिपाठी ने बताया कि बस दुर्घटना में करीब 15 लोग घायल हुए हैं। कुल 39 लोग सवार थे। हरगांव में ओवरब्रिज के पास ओवरटेक के दौरान बस पलट गई।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में सत्ता का खेल: एकनाथ शिंदे का इस्तीफा, अगला सीएम कौन?
तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह