UP में 4th phase का मतदान कराने जा रहे CISF जवानों से भरी बस खाई में गिरी, लखीमपुर खीरी में लगी थी ड्यूटी

Published : Feb 22, 2022, 01:59 AM IST
UP में 4th phase का मतदान कराने जा रहे CISF जवानों से भरी बस खाई में गिरी, लखीमपुर खीरी में लगी थी ड्यूटी

सार

बस पलटने के बाद मौके चीख पुकार मच गयी और स्थानीय लोगों ने इस हादसे की सूचना पुलिस को दी। हालांकि, पुलिस के पहुंचने के पहले खुद सीआईएसएफ जवानों ने मोर्चा संभाल लिया और फंसे साथियों को निकालना शुरू कर दिया।

सीतापुर। यूपी (UP Assembly Election 2022)  में चौथे चरण के मतदान (fourth phase voting)  के लिए ड्यूटी करने जा रहे केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के जवानों से भरी एक बस खाई में गिर गई। ओवरटेक करते समय अनियंत्रित होकर खाई में गिरी बस में 39 जवान सवार थे। इस दुर्घटना में 15 जवान घायल हुए हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना सीतापुर-लखीमपुर खीरी मार्ग की है। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के बाद बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया। 

चुनाव कराने के लिए जा रहे थे जवान

सीआईएसएफ के 39 जवान शिकोहाबाद से विधानसभा चुनाव की ड्यूटी खत्म करके बस से लखीमपुर खीरी जा रहे थे। यहां चौथे चरण का मतदान होना है। इसी दौरान सीतापुर लखीमपुर मार्ग पर देर शाम ट्रैक्टर को ओवरटेक करते समय बस अनियंत्रित हो गयी और निर्माणाधीन ओवरब्रिज के पास जाकर खाई में पलट गयी। बस पलटने के बाद मौके चीख पुकार मच गयी और स्थानीय लोगों ने इस हादसे की सूचना पुलिस को दी। हालांकि, पुलिस के पहुंचने के पहले खुद सीआईएसएफ जवानों ने मोर्चा संभाल लिया और फंसे साथियों को निकालना शुरू कर दिया। कुछ ही देर में पुलिस ने राहत व बचाव कार्य शुरू किया। उधर, इस दुर्घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया है।

साथियों को निकाला और संभाल ली जिम्मेदारी

बस पलटने के बाद सीआइएसएफ के जवानों ने खुद ही जिम्मेदारी संभाल ली। जवानों ने ही घायल साथियों और बस में रखे सामान को बाहर निकाला। सड़क पर पहुंचकर सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल ली। सूचना के बाद भी पुलिस देर से पहुंची। हरगांव थाने के प्रभारी बृजेश त्रिपाठी ने बताया कि बस दुर्घटना में करीब 15 लोग घायल हुए हैं। कुल 39 लोग सवार थे। हरगांव में ओवरब्रिज के पास ओवरटेक के दौरान बस पलट गई।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

21 जनवरी की 6 बड़ी खबरें: गोल्ड ने रुलाया-ट्रंप ने किसे बताया मंदबुद्धि
महिला को देख पैंट खोल अश्लील इशारे करने लगा युवक, कैमरे में कैद हुई गंदी हरकत