केजरीवाल का कहना था कि कांग्रेस और बीजेपी ने मिलकर उत्तराखंड पर 21 साल में 72 हजार करोड़ रुपए का कर्जा चढ़ा दिया है इसकी जवाबदेही तो उनसे लेनी चाहिए। हमारा आपसे वादा है कि 5 साल में हम सभी पिछले कर्जे खत्म कर देंगे, सरकार को प्रॉफिट में ले आएंगे।
हरिद्वार। आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड दौरे के तीसरे और आखिरी दिन भाजपा और कांग्रेस सरकारों पर जमकर भड़ास निकाली। केजरीवाल ने कहा कि हमारे पास उत्तराखंड का विकास करने का एजेंडा है। हम गांव-गांव स्वास्थ्य सेवाएं, स्कूल और शिक्षा देंगे। हम बच्चों को रोजगार देंगे, बेरोज़गार बच्चों को बेरोजगारी भत्ता देंगे, 24 घंटे बिजली देंगे, सरकारी स्कूल अच्छे करेंगे।
केजरीवाल ने कहा कि उत्तराखंड के लोगों ने अब तक भाजपा को 11-12 साल दिए, भाजपा ने कुछ किया आपके लिए? आपके परिवार, आपके बच्चों के लिए? इस बार 3 मुख्यमंत्री और बदल दिए, जब मुख्यमंत्री बार-बार बदलेंगे तो क्या काम होगा?
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड चुनाव में बढ़ी यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की डिमांड, इस तारीख को CM धामी के लिए मांगेंगे वोट
भाजपा-कांग्रेस ने सिर्फ कर्ज चढ़ाया, काम नहीं किया
केजरीवाल का कहना था कि कांग्रेस और बीजेपी ने मिलकर उत्तराखंड पर 21 साल में 72 हजार करोड़ रुपए का कर्जा चढ़ा दिया है इसकी जवाबदेही तो उनसे लेनी चाहिए। हमारा आपसे वादा है कि 5 साल में हम सभी पिछले कर्जे खत्म कर देंगे, सरकार को प्रॉफिट में ले आएंगे।
कांग्रेस को वोट देने से क्या फायदा?
उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस के वोटर्स ने कांग्रेस को 10 साल दिए। 10 सालों में कांग्रेस ने आपके लिए क्या किया? क्या कांग्रेस ने आपके बच्चों को नौकरी दी?, शिक्षा दी?, स्वास्थ्य सुविधाएं दीं?,अगर कुछ भी नहीं किया तो कांग्रेस को वोट देने से क्या फायदा?
यह भी पढ़ें- -चुनावी मौसम में CM धामी और मिस्टर खिलाड़ी की मुलाकात, उत्तराखंड के ब्रांड एम्बेसडर होंगे अक्षय कुमार
आप नई पार्टी, भाजपा-कांग्रेस वाले भी वोट दें
केजरीवाल ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस के वोटर-सपोर्टर से अपील करना चाहता हूं कि आप अपनी ही पार्टी में रहें। पार्टी ना छोड़ें, लेकिन इस बार एक बार उत्तराखंड के खातिर आप को वोट जरूर देना। एक मौका जरूर देना। आप नई पार्टी है, नया सीएम चेहरा है। हमने दिल्ली में काम करके दिखाया है। हमारे पास योजनाएं हैं उन पर काम करेंगे, इसमें सभी का फायदा होगा। हम अस्पताल, रोजगार देंगे तो इसकी फायदा भाजपा-कांग्रेस दोनों ही पार्टी के वोटर और सपोर्टर को मिलेगा।
यह भी पढ़ें- -उत्तराखंड चुनाव : बेटी अनुपमा के लिए वोट मांगते-मांगते इमोशनल हुए हरीश रावत, आंखों से छलके आंसू