खईके पान बनारस वाला...PM Modi का ठेठ बनारसी अंदाज, चाय की चुस्की के बाद पहुंचे पान खाने

उत्तर प्रदेश का विधान सभा चुनाव  (UP Election 2022) अंतिम चरण में पहुंच गया है। सातवें फेज की वोटिंग 7 मार्च को है। ऐसे में कोई भी राजनीतिक दल कमी नहीं छोड़ना चाहते। मोदी ने रोड शो के जरिए वाराणसी के तीन विधानसभा क्षेत्रों कैंट, शहर उत्तरी और शहर दक्षिणी में बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश की।

बनारस। यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के अंतिम चरण में सभी दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है। शुक्रवार को पीएम मोदी (PM Modi) अपने संसदीय क्षेत्र में रोड शो कर अपने प्रत्याशियों को जीताने की अपील की। इसके पहले पीएम ने बाबा विश्वनाथ (Baba Vishwanath) का भी दर्शन किया। इन कार्यक्रमों के इतर पीएम नरेंद्र मोदी ने अस्सी घाट पर प्रसिद्ध चायवाले पप्पू की चाय (Pappu Chai) का लुत्फ उठाया। फिर बगल की दूकान पर पहुंच बनारस की एक दूसरी पहचान पान भी खाया। 

"

Latest Videos

रोड शो के बाद किया दर्शन, फिर चाय की ली चुस्की

रोड शो खत्म कर नरेंद्र मोदी काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर पहुंचे और पूजा अर्चना की। इस दौरान पीएम मोदी ने मंदिर में मौजूद पुजारियों से बातचीत भी की। फिर मंदिर प्रांगण में मौजूद लोगों से भी बातचीत की। इस दौरान उन्होंने डमरू भी बजाया। काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के बाद लौटते समय पीएम मोदी वाराणसी के प्रसिद्ध अस्सी चौराहे पर स्थिति पप्पू की चाय की दुकान पर पहुंच गए। उन्होंने वहां कुल्हड़ वाली चाय का आनंद लिया। कोयले की आंच पर बने चाय की चुस्की लेते हुए उन्होंने दुकान में मौजूद लोगों के साथ बाचतीच की। पीएम मोदी को देख दुकान के बाहर भारी भीड़ जुट गई। लोगों ने हर-हर महादेव के नारे के साथ ही मोदी-मोदी का नारा लगाना शुरू कर दिया।

खूब लगे नारे

प्रधानमंत्री के रोड शो में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय लोगों की काफी भीड़ जुटी। पीएम मोदी का लोगों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। रोड शो में उमड़ी भीड़ मोदी की एक झलक पाने को बेताब दिखी। पीएम मोदी के रोड शो के दौरान सड़क के दोनों ओर काशीवासी फूल बरसाते रहे। इस दौरान भगवान श्रीराम की गूंज सुनाई दे रही थी। 

विधानसभा चुनाव का सातवां द्वार फतह करने की सबमें मची होड़

उत्तर प्रदेश का विधान सभा चुनाव  (UP Election 2022) अंतिम चरण में पहुंच गया है। सातवें फेज की वोटिंग 7 मार्च को है। ऐसे में कोई भी राजनीतिक दल कमी नहीं छोड़ना चाहते। मोदी ने रोड शो के जरिए वाराणसी के तीन विधानसभा क्षेत्रों कैंट, शहर उत्तरी और शहर दक्षिणी में बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश की।

यह भी पढ़ें:

Mahashivratri 2022: भगवान शंकर के जयकारे के साथ विशेष पंचक्रोशी परिक्रमा शुरू, हजारों युवाओं का हुजुम निकला

महिला के प्राइवेट पार्ट में मिले 88 पैकेट ड्रग्स, 11 दिन लग गए निकालने में, डॉक्टर जब निकालने लगा तो रह गया हैरान

Share this article
click me!

Latest Videos

Delhi Assembly में Pravesh Verma ने कह दिया भाई, सीट से खड़े होकर चिल्लाई Atishi
Odisha Train Accident Video : ओडिशा में बड़ा ट्रेन हादसा, पटरी से उतरी Kamakhya Express
Nagpur में PM Modi का ऐतिहासिक भाषण, आजादी के नायकों को लेकर क्या कहा, सुनिए
खूब हुई बात... नागपुर में PM Modi और संघ प्रमुख मोहन भागवत का अलग ही दिखा अंदाज
'जहां सेवा कार्य वहां स्वयंसेवक' PM Modi ने RSS को जमकर सराहा