पार्टी ने वादा किया है कि गैरसैण को प्रदेश की स्थायी राजधानी बनाने के साथ ही छह नए जिले भी बनाएंगे। घोषणा पत्र में उत्तराखंड में पहाड़ी कृषि नीति लाने की बात कही गई है। वहीं यूथ असेंबली के गठन का भी वादा है
देहरादून : उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव में मतदान को महज तीन दिन बाकी है और सभी दल पूरी ताकत से प्रचार में लगे हैं। इस बीच आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ( Arvind Kejriwal) और सीएम कर्नल अजय कोठियाल (Ajay Kothiyal) ने देवभूमि के लिए पार्टी का वचन पत्र पेश किया। जिसमें युवाओं, महिलाओं, रिटायर्ड फौजियों समेत हर वर्ग पर फोकस किया गया है।
गैरसैण को स्थाई राजधानी बनाएंगे
शुक्रवार को दिल्ली के कैबिनेट मंत्री और आप नेता गोपाल राय ने पार्टी के प्रदेश कार्यालय में घोषणा पत्र जारी किया। वहीं उत्तराखंड में पार्टी के सीएम फेस कर्नल अजय कोठियाल ने गंगोत्री में वचन पत्र जारी किया। इसमें पार्टी ने वादा किया है कि गैरसैण को प्रदेश की स्थायी राजधानी बनाने के साथ ही छह नए जिले भी बनाएंगे। घोषणा पत्र में उत्तराखंड में पहाड़ी कृषि नीति लाने की बात कही गई है। वहीं यूथ असेंबली के गठन का भी वादा है। घोषणा पत्र में केजरीवाल की 10 प्रमुख गारंटी को भी शामिल किया गया है।
घोषणा पत्र में 10 प्रमुख गारंटी
घोषणा पत्र में ये खास
इसे भी पढ़ें-उत्तराखंड चुनाव: PM मोदी बोले- बिपिन रावत को सड़क का गुंडा कहने वाली कांग्रेस अब उनके नाम पर वोट मांग रही
इसे भी पढ़ें-उत्तराखंड चुनाव: राहुल गांधी बोले- मैं मोदी की बात क्यों सुनूं, मुझे ED, CBI का भी डर नहीं, ना पीछे हटता हूं